Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsKhazanchi Jewellers IPO: खजांची ज्वेलर्स का IPO 24 जुलाई से खुलेगा, कंपनी...

Khazanchi Jewellers IPO: खजांची ज्वेलर्स का IPO 24 जुलाई से खुलेगा, कंपनी IPO से 96.74 करोड़ रुपए जुटाएगी

Khazanchi Jewellers IPO, Khazanchi Jewellers Price Band: चेन्नई की बहुप्रसिद्ध कंपनी खजांची ज्वेलर्स रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च कर रही है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 96.74 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने बाजार निर्माताओं के लिए 346,000 इक्विटी शेयर और एस एन आई और खुदरा निवेशकों के लिए 50% शेयर आरक्षित रखे हैं।

कंपनी ने बताया कि वह अपनी आईपीओ से अर्जित हुई आय का उपयोग नए शोरूम इन्वेंटरी कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉल पर 2 देशों के वित्त पोषण के लिए करेगी। कंपनी ने बताया है कि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 481.82 करोड़ की कमाई कंपनी को हुई है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव में कितनी तेजी या मंदी आएगी ये जानने के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज का प्रीमियम टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें। इसमें आपको सेबी रजिस्टर्ड और अवॉर्ड जीतने वाले एक्सपर्ट्स से सोने, चांदी के साथ एनर्जी, मेटल और एग्री कमोडिटीज की प्रीमियम रिपोर्ट्स और MCX के ट्रेडिंग कॉल्स रोजाना मिलेंगे।

जिसमें खजांची ज्वेलर्स को 7.57 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है और कंपनी को अपने प्रोस्पेक्टर्स के लिए बीएसई लिमिटेड से मंजूरी भी मिल गयी है।

कंपनी ने बताया कि उनका आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई तक बंद हो जाएगा। कंपनी ने एक शेयर का भाव 140 रुपए रखा है। ये एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। आवेदन और ट्रेडिंग के लिए बाजार लॉट वैल्यू 1000 शेयर होगा और शेयर बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होंगे।

दरअसल खजांची ज्वेलर्स भारतीय आभूषण उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर पिछले 3 दशकों से अधिक समय का इतिहास कायम किए हुए हैं और यह हार चेन अंगूठी झुमके चूड़ियां कंगन पेंडेंट नोज पिन मंगलसूत्र और कड़े सहित उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण उत्पादों के नवीनतम डिजाइन निर्माण और बिक्री करते हैं।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

ताराचंद मेहता, गौतम, ताराचंद मेहता एंड संस, गौतम एचयूएफ और फैंसी देवी यह सभी कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी की शुरूआत 1996 में हुई थी।

पिछले कुछ दिनों में ज्वेलर्स कंपनी की तरफ से ये दूसरा आईपीओ है। हाल ही में कोलकाता की कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड का आईपीओ आया था। इसे शेयर मार्केट ने हाथोहाथ लिया था। ज्वेलरी कंपनियां पूरे देश में स्टोर खोलने के लिए पूंजी जुटा रही हैं।

सोने का भाव 2025 में 80000 और चांदी का भाव 1.45 लाख रुपए तक पहुंच सकता है, जानिए क्यों

ALERT: अगर आप भी ज्वेलर्स हैं और भाव की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular