Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellery ShowJewellery World Exhibition: इंदौर के सयाजी होटल में आज से ज्वेलरी वर्ल्ड...

Jewellery World Exhibition: इंदौर के सयाजी होटल में आज से ज्वेलरी वर्ल्ड एक्जिबिशन, 27 अगस्त 2023 तक चलेगी

Jewellery World Exhibition, Sayaji Hotel Indore: इंदौर के सयाजी होटल में आज से ज्वेलरी वर्ल्ड एक्जिबिशन का आयोजन हो रहा है। इस एक्जिबिशन में बड़ी संख्या में ज्वेलर्स भाग ले रहे हैं। एक्जिबिशन में पोल्की, जड़ाऊ, एंटिक, डायमंड और सोने चांदी की ज्वेलरी का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा। ये एक्जिबिशन इंदौर के सयाजी होटल में में सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी। एक्जिबिशन 26 और 27 अगस्त 2 दिन के लिए है।

एक्जिबिशन में जयपुर, सूरत, मुंबई, बंगलूरू, दिल्ली, कलकत्ता, अहमदाबाद से आए ज्वेलर्स अपने कलेक्शन का डिसप्ले करेंगे। अगर आप शादी या मंगनी के लिए ज्वेलरी की तलाश कर रहे हैं तो इस एक्जिबिशन में आकर कलेक्शन देख सकते हैं। इसके साथ ही डेली वियर की ज्वेलरी भी यहां आपको देखने को मिलेगी।

देश के 62 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

एक्जिबिशन में जय ज्वेल्स, स्टार ज्वेलरी, वाडीलाल डायमंड्स, रॉयलक्स, व्हाइट ज्वेल्स, फियोना डायमंड्स, हेमा कोठारी जेकेजे ज्वेलर्स, सत्गुरू ज्वेल्स, सोहम क्रिएशन, मनुभाई ज्वेलर्स, धनराज, TBZ, दिवा, एलाइट ज्वेल्स, मी एंड मा, Shwent Jewels, Mannit, Renuka, Amirah, अंशु ज्वेल्स जैसी कई नामी गिरामी कंपनियां भाग ले रही हैं। आपको इन कंपनियों के बेहतरीन कलेक्शन एक्जिबिशन में देखने को मिलेंगे।

ज्वेलरी वर्ल्ड की अगली एक्जिबिशन 8 से 10 सितंबर के बीच ताज कृष्णा होटल हैदराबाद में होगी। इसके बाद मुंबई के ताज लैंड्स एंड में 15 से 17 अक्टूबर को इसी तरह की ज्वेलरी एक्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 27 से 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के YMCA इंटरनेशनल में भी एक्जिबिशन का आयोजन होगा।

इस एक्जिबिशन का आयोजन ज्वेलरी वर्ल्ड कर रहा है। ये एक B2C ज्वेलरी एक्जिबिशन है मतलब आम ग्राहकों के लिए एक्जिबिशन है। एक्जिबिशन में जाने के लिए आप 9323727518 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

शिव नारायण ज्वेलर्स ने 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, देखिए कंपनी के एमडी तुषार अग्रवाल से खास बातचीत

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

IIJS 2023 में 70 हजार करोड़ का कारोबार।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular