Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsBluestone: फाइन ज्वेलरी स्टार्टअप ब्लूस्टोन को मिली 3 करोड़ डॉलर की फंडिंग,...

Bluestone: फाइन ज्वेलरी स्टार्टअप ब्लूस्टोन को मिली 3 करोड़ डॉलर की फंडिंग, इस तरह बढ़ाया अपना कारोबार

Bluestone Investment, Jewellery Startup: अगर आप भी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं तो आपको फाइन ज्वेलरी स्टार्टअप ब्लूस्टोन के बारे में पता होना चाहिए। ब्लूस्टोन एक फाइन ज्वेलरी स्टार्टअप है जो कि ऑफलाइन स्टोर पर ज्वेलरी बेचता है। इसके साथ ही ब्लूस्टोन ऑनलाइन भी ज्वेलरी बेचता है। सिर्फ 11 साल के भीतर इस कंपनी का वैल्यूएशन 3100 करोड़ रुपए (410 मिलियन डॉलर) के पार पहुंच चुका है। कंपनी ने हाल ही में निवेशकों से 228 करोड़ रुपए (30 मिलियन डॉलर) जुटाए हैं।

इस स्टार्टअप में इतना बड़ा निवेश करने के पीछे हीरो ग्रुप के सुनील कांत मुंजाल हैं। ये फंडिंग राउंड उन्होंने ही लीड किया है। ब्लूस्टोन की स्थापना 2011 में हुई थी। इसमें टाटा संस के चेयरमैन एमिरटस रतन टाटा समेत कई बड़े लोगों का निवेश है। कंपनी के पास 8000 से ज्यादा डिजाइन और कई तरह के कलेक्शन है।

कंपनी के मुताबिक वो इस रकम का इस्तेमाल अपनी मैन्युफैक्चरिंग ताकत को बढ़ाने में करेंगे। गौरव सिंह कुशवाह ब्लूस्टोन के फाउंडर और सीईओ हैं। उन्होंने 6 साल बाद कंपनी के लिए निवेश जुटाया है।

गोल्ड न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

कंपनी के फाउंडर और सीईओ गौरव सिंह कुशवाह ने CNBC TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके ऑनलाइन ग्राहक ज्यादा दाम होने के कारण खरीद करने में झिझकते थे इसलिए उन्होंने स्टोर के जरिए ज्वेलरी बेचने की योजना बनाई। 2018 में उन्होंने अपना पहला स्टोर खोला और अब उनके 70 स्टोर हैं। उनके मुताबिक वो जहां भी स्टोर खोल रहे हैं वहां कारोबार में 20 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। कंपनी की अगले 2 साल में स्टोर की संख्या 70 से बढ़ाकर 300 करने की योजना है।

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

कुशवाह ने कहा कि कंपनी को वित्तवर्ष 2022 में 500 करोड़ रुपए की आय की उम्मीद है। कंपनी को उम्मीद है कि 2 साल में आय 2000 करोड़ रुपए पहुंच जाएगी। कंपनी की आईपीओ भी लाने की योजना है। नेकलेस और बेंगल्स पर ग्राहकों का ज्यादा जोर रहता है। उनके मुताबिक ग्राहक 25000 से 30000 रुपए की ज्वेलरी ऑनलाइन खरीदते हैं।

Alert: रोजाना सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर्स, सुनारों से जुड़ी न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर लिखकर व्हाट्सएप करें।

ब्लूस्टोन कंपनी में रतन टाटा के अलावा एसेल, कालारी कैपिटल, सामा कैपिटल आईवीवाईकैप वैंचर्स, आरबी इन्वेस्टमेंट, ड्रेगनईर इन्वेस्टमेंट ग्रुप और आयरन पिलर का निवेश है।

Bluestone Investor
Bluestone Investor

ब्लूस्टोन के फाउंडर और सीईओ गौरव सिंह कुशवाह हैं। उनको टेक्नोलॉजी, ईकॉमर्स और इंटरनेट मार्केटिंग का अनुभव है। ब्लूस्टोन से पहले वो चकपक के सीईओ थे। उन्होंने अमेजन और तावंत टेक में भी काम किया है। गौरव आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं। वहीं वहीं सुदीप नागर कंपनी के ऑपरेशन के वाइस प्रेसीडेंट हैं।

Bluestone founder Gaurav Singh Kushwaha
Bluestone founder Gaurav Singh Kushwaha

अगर आप ज्वेलर हैं और अपने बिजनेस को दुनिया तक ले जाना चाहते हैं तो आपकी डिजिटल और ऑनलाइन उपस्थिति बहुत जरूरी है। इससे आपका ब्रांड हजारों लोगों तक पहुंचता है। कई ज्वेलर्स क्षमता होने पर भी एक शहर में एक दुकान से आगे नहीं निकल पाते हैं।

गोल्ड प्राइस टूडे को ट्विटर पर फॉलो करें

इसलिए ज्वेलर के तौर पर अगर आपको बिक्री बढ़ानी है तो ब्लूस्टोन की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉडल पर काम करना होगा। ब्लूस्टोन की स्थापना सिर्फ 11 साल पहले 2011 में हुई और कंपनी ने आज 70 स्टोर खोल लिए। ऑनलाइन बिक्री अलग हो रही है। इसलिए ज्वेलर्स को अपने बिजनेस और आय को बढ़ाने के लिए नए तरीकों पर काम करना होगा तब आप भी ब्लूस्टोन बन सकेंगे।

19000 से ज्यादा फॉलोवर्स वाले हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें।

सोने का भाव 2022 में सस्ता होगा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular