Jewellers Loot: देश में ज्वेलर्स के साथ लूट की घटनाएं बढ़ी, सुरक्षा की मांग तेज

jewellers loot

Jewellers Loot: कोरोना काल में ज्वेलर्स के साथ देशभर में लूट पाट की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 1 हफ्ते में ही अलग-अलग राज्यों में लुटरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। इन घटनाओं के बाद ज्वेलर्स और सराफा बाजार में दहशत है। ज्वेलर्स सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

अधिकतर घटनाओं में बंदूक की नोक पर लूट की गई है। लुटेरे बाइक पर आते हैं लूट को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं। कुछ मामलों में तो ज्वेलर्स की जान तक चली गई। कोरोना काल में ये लोग बकायदा मास्क लगाकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आप हाल के दिनों में हुई इन घटनाओं पर नजर डाल लें आखिर में चर्चा करेंगे कि ज्वेलर्स की मांग क्या है और उन्हें क्या करना चाहिए।

बेगूसराय में लूट- 28 अगस्त 2020
बिहार के बेगूसराय में हरिहर बाबू की ज्वेलरी की दुकान पर 28 अगस्त 2020 को लूट की बड़ी घटना हुई। जानकारी के मुताबिक लूट के लिए 2 बाइक पर सवार होकर 6 लुटेरे आए थे। इन लोगों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की। 4 लोगों ने ज्वेलरी की दुकान के अंदर गनप्वाइंट पर सारी ज्वेलरी लूट ली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

अलीगढ़ में बड़ी लूट-11 सितंबर 2020
11 सितंबर 2020 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सुंदर ज्वेलर्स के यहां सिर्फ 30 सेकंड में बदमाश 35 लाख की ज्वेलरी उड़ा ले गए। मास्क पहने इन अपराधियों ने लूट से पहले बकायदा अपने हाथ सैनिटाइज किए थे। उस दौरान दुकान में ग्राहक ज्वेलरी देख रहे थे। ये लोग पहुंचे और मालिक पर बंदूक तानकर ज्वेलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए। ये अपराधी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

दिल्ली की घटना-19 सितंबर 2020
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में लुटेरों ने ज्वेलरी कर्मचारी को बंदूक दिखाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली। कर्मचारी इस दौरान सोने और हीरे की ज्वेलरी के साइज ठीक करवाने करोलबाग से बीडनपुरा आया था। वो स्कूटी से ज्वेलरी ठीक कराकर जैसे ही निकला बदमाशों ने धारदार हथियार की नोक पर लूट को अंजाम दिया।

कानपुर में लूट- 20 सितंबर 2020
कानपुर के पास फतेहपुर में मलावं निवासी की चकीवा चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान है। रात को वो ज्वेलरी से भरा झोला लेकर दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। इस बीच पुलिया के पास लुटेरों ने उनके सिर पर तमंचे से गोली मारी और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। इस घटना में ज्वेलर जीतपाल मोर्य की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम ज्वेलर्स के यहां लूट-20 सितंबर 2020
गुरुग्राम के रोशनपुरा में एक ज्वेलर्स की दुकान से 4 लोगों ने बंदूक की नोक पर लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली। ये लोग ज्वेलर के यहां पहुंचे और शादी के लिए ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद बंदूक दिखाकर सोने की ज्वेलरी अपने थैले में भरकर फरार हो गए।

मेदिनीनगर-21 सितंबर 2020
झारखंड के मेदिनीनगर में 20 सितंबर रविवार के दिन 5 लुटेरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी लूट ली। ये लोग मोटरसाइकिल से पहुंचे थे। इसमें 2 लोग बाहर रेकी कर रहे थे जबकि 3 लोग अंदर बंदूक की नोक पर लूटपाट को अंजाम दे रहे थे। इन सभी ने मास्क पहने थे।

इस मुद्दे पर हमने अपने फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ पर ज्वेलर्स की बीच सर्वे भी किया था। जिसमें सराफा से जुड़े 96 फीसदी लोगों ने माना की हाल के दिनों में लूट की घटना में बढ़ोतरी हुई है।

लूट की घटना पर सर्वे

ये सभी घटनाएं अलग-अलग राज्यों की हैं। दरअसल कोरोना के बाद लुटेरों के होंसले बहुत बढ़ गए हैं। इन घटनाओं में लुटेरे बंदूक, कट्टा, तमंचे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण से इन घटनाओं को रोकना मुश्किल हो रहा है। अधिकतर मामलों में ये लोग पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाते। इधर लूट की घटनाओं से चिंतित ज्वेलर्स अपने लिए बंदूक के लाइसेंस की प्रक्रिया आसान करने की मांग कर रहे हैं।

अधिकतर जगहों पर लूट की घटना के बाद ज्वेलर्स बैठक और पुलिस को ज्ञापन दे आते हैं। इसके बाद उसका क्या होता है किसी को पता नहीं चलता। इस मामले में हाल ही में ऑल इंडिया ज्वेलर्स और गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के साथ ज्वेलर्स की सुरक्षा के लिए बैठक भी की।

अगर आप ज्वेलर हैं तो सुरक्षा के लिए दुकान में सीसीटीवी होना बहुत जरूरी है। अगर आप सुरक्षा गार्ड रख सकते हैं ये भी अच्छा है। अगर दुकान सराफा में है तो 10 ज्वेलर्स मिलकर 1 सुरक्षा गार्ड तैनात कर सकते हैं। ऐसे में खर्च आप लोगों में बंट जाएगा। बंदूक के लाइसेंस के लिए भी अर्जी दे सकते हैं।

सराफा एसोसिएशन के माध्यम से निकटतम पुलिस थाने के संपर्क में हमेशा रहें। दुकान में चोरी के अलार्म की व्यवस्था भी कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात अपनी दुकान में रखी ज्वेलरी का इंश्योरेंस जरूर करवाकर रखें। इसके लिए आप अपने निकट के इंश्योरेंस एजेंट से सलाह ले सकते हैं। नीचे वीडियो में देखें कैसे मास्क वाले लुटेरों से ज्वेलर्स को भय है।

ज्वेलर्स को मास्क वाले ग्राहकों से लूट का डर

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।