Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsJewellers Loot Jaipur: जयपुर में ज्वेलर्स से 1 करोड़ रुपए की लूट,...

Jewellers Loot Jaipur: जयपुर में ज्वेलर्स से 1 करोड़ रुपए की लूट, लुटेरों की पहचान हुई

Jaipur Jewellers Loot: ज्वेलर्स के साथ पूरे देश में लूट की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। जयपुर में शनिवार को दिनदहाड़े 3 लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक ज्वेलर्स से करीब 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट ली थी। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है पर वो अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं।

जयपुर में बैनाड़ रोड़ पर श्री बालाजी ज्वेलर्स की दुकान पर दोपहर 2 बजे 3 लुटेरे घुसे। इन लोगों ने मास्क लगाकर रखा था। दुकान में दिनेश कुमार सैनी, उनका बेटा और कर्मचारी कान्हा भी मौजूद था। बदमाश शोरूम में घुसे और तीनों पर बंदूक तान दी और कोने में बैठने के लिए कहा।

इसके बाद दुकान में रखी ज्वेलरी को 1 बैग में भर लिया। उन्होंने सिर्फ 8 मिनट में पूरी दुकान साफ कर 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट ली। इसके बाद दिनेश सैनी की स्कोर्पियो कार की चाबी मांगी और एक लुटेरा इस कार में बैग डालकर फरार हो गया। वहीं 2 लुटेरे स्कूटी से चंपत हो गए।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

लूट के बाद घबराए हुए सैनी पैदल भाग कर नाड़ी फाटक पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस वाले को सूचना दी। इसके बाद वहां तीन थानों की पुलिस पहुंची। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। 1 घंटे की तलाशी के बाद सैनी की कार हाइवे पर लावारिस हालत में मिल गई।

पुलिस को लुटेरे दुकान और मार्केट में लगे सीसीटीवी में नजर आ गए थे। पुलिस ने जांच कर लूटने वाली गैंग की पहचान कर ली है। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक ये शेखावटी गैंग का काम है। हालांकि ये गैंग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ये लोग अपना ठिकाना बार-बार बदल कर पुलिस को झांसा दे रहे हैं। पुलिस की 5 टीमें इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश भी दे रही है।

जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने मानसरोवर स्थित एक किराए के मकान में रहकर ज्वेलर की रैकी की थी। इस मामले में पुलिस अब तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल चुकी है और 25 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है।

दूसरी तरफ मथुरा में ज्वेलर्स से लूट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोंच लिया है। इन लोगों ने एक खडंहर में गहने छिपाकर रखे थे वो भी बरामद हो चुके हैं। मथुरा में 3 अक्टूबर 2020 को एक ज्वेलर्स से साढ़े चार लाख रुपए की लूट इन लोगों ने की थी। सीसीटीवी के आधार पर बदमाश पहचान लिए गए।

वहीं 5 अक्टूबर 2020 को उन्नाव के ज्वेलर धीरेंद्र सोने से गन प्वाइंट पर लूट करने वाले लुटेरे भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन लुटेरों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इनके पास से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मास्क वाले ग्राहकों से लूट का डर।

सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular