Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsSuraj Chauhan: चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट स्व सूरज चौहान को देशभर...

Suraj Chauhan: चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट स्व सूरज चौहान को देशभर के ज्वेलर्स ने श्रद्धाजंलि दी

Suraj Chauhan, Chandigarh Sarafa Association:चंडीगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सूरज चौहान का 7 जून 2023, बुधवार की सुबह देहांत हो गया। उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में ज्वेलर्स की बीच शोक की लहर दौड़ गई। स्व सूरज चौहान हमेशा ज्वेलर्स के मुद्दों को लेकर उनके साथ खड़े होते थे। रोजाना सुबह सबसे पहले चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के सोने, चांदी के रेट्स भी वही जारी करते थे। इससे पूरे मार्केट को भाव का आइडिया होता था। काम के प्रति वो इतने समर्पित थे कि 2 दिन पहले तक वो Gold Price Today को मोबाइल पर रेट्स भेज रहे थे।

उनके निधन के बाद पूरे देश में AIJGF समेत अलग-अलग ज्वेलर्स और ज्वेलर्स एसोसिशन ने उनको श्रद्धाजंलि दी।

योगेश सिंघल चेयरमैन, दी बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन, कूंचा महाजनी चाँदनी चौक
‘हम सबके प्रिय चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरज मोहन चौहान के निधन का शोक समाचार सुनकर विश्वास नही हुआ | वह सरल, सादा स्वाभाव के व्यक्ति थे ओर ज्वैलर के हितो के लिये कार्य करते थे | ज्वेलरी इंडस्ट्री के हित मे उनका योगदान सराहनीय रहा है | कूंचा महाजनी के सभी ज्वेलर्स की तरफ से हम भगवान से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे तथा परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें |’

अशोक सेठ , रीजननल चेयरमैन , GJEPC 
ज्वेलर्स जगत के लिए सूरज भाई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे लेकिन बीमारी के बावजूद भी वो ज्वेलर्स हितों के लिए सदैव सक्रिय रहे ! नार्थ इंडिया में 22ct. भाव की शुरुआत करने वाले पहले व्यक्ति थे
पिछले 6 वर्षो से चंडीगढ़ में ज्वेलरी शो के आयोजन में सूरज चौहान की अहम भूमिका रही है ! जिसमें 4 बार उन्होने मुझे आमंत्रित किया और मुझे सिवाय पिछली वार के हर वार उनके साथ उस शो में घूमने का सौभाग्य मिला कई अहम मोको पर हमारी मुलाक़ात होती रही हैं ऐसे मिलनसार हंसमुख व्यक्ति का जाना तकलीफ देह हैं!

सर्राफा एसोसिएशन करनाल, प्रधान: – कमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी :- पुनीत बजाज
‘बहुत दुख के साथ सूचित किया जाता है की सर्राफा व्यापार के सहज प्रहरी व हमारे प्रिय साथी श्री सूरज मोहन चोहान जी प्रधान चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन हमारे बीच नही रहे उनके निधन पर सर्राफा एसोसिएशन करनाल की पूरी टीम अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते है और परम् पिता परमात्मा से इस नेक बिछुड़ी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने व पीछे पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुख को सहन करने का बल प्रदान करने की प्राथर्ना करते हैं।’

सुनील भोला, प्रधान
स्वर्ण व्यापार के सहज प्रहरी व हमारे प्रिय साथी श्री सूरज मोहन जी प्रधान चंडीगढ़ सराफा एसोसिएशन हमारे बीच नही रहे उनके निधन पर AIJGF साउथ ईस्ट दिल्ली की पूरी टीम अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते है और परम् पिता परमात्मा से इस नेक बिछुड़ी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने व पीछे पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुख को सहन करने का बल प्रदान करने की प्रार्थना करते है।

राकेश मलिक, प्रधान
स्वर्ण व्यापार के सहज प्रहरी व हमारे प्रिय साथी श्री सूरज मोहन जी प्रधान चंडीगढ़ सराफा एसोसिएशन हमारे बीच नही रहे उनके निधन पर AIJGF दिल्ली की पूरी टीम अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते है और परम् पिता परमात्मा से इस नेक बिछुड़ी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने व पीछे पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुख को सहन करने का बल प्रदान करने की प्रार्थना करते है।

गुरजीत सिंह , महासचिव, ज्वेलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल,उत्तराखण्ड
हमारे समाज ने एक कर्मठ व बहुमूल्य साथी खो दिया जिसकी क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती। उत्तराखण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.
ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे।

दीपकृष्ण, पंचकुला ज्वेलर्स एसोसिएशन 
ज्वेलरी व्यापार का एक होनहार व्यक्तित्व हमसे सदा सदा के लिए बिछुड़ गया। निस्वार्थ भाव से सब के साथ खड़े होने वाले थे श्री सूरज मोहन जी। बहुत बढ़ा आघात है हम सब के लिए।

भैय्या भाऊ भामरे, महाराष्ट्र
श्री सुरज जी चौहान सुवर्ण व्यवसाय के जेष्ठ और श्रेष्ठ मार्गदर्शक सभी को साथ लेके चलने वाला उत्तम नेतृत्व छोटे व्यापारी और कारागीर वर्ग के लिये हमेशा मार्गदर्शक उनकी भूमिका रही। उनका यूं चले जाने से सुवर्ण व्यवसाय का खास करके छोटे व्यापारी और कारागीर वर्ग बहुत बड़ा नुकसान हुआ। ईश्वर उनकी महान आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Gold Price Today की पूरी टीम की तरफ से सूरज जी चौहान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। Gold Price Today की शुरुआत से सूरज जी हमसे जुड़े थे और समय-समय पर उन्होंने Gold Price Today की हर संभव मदद की। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular