Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeJewellers TalentPriyanshi Soni UP Board Topper: ज्वेलर की बेटी प्रियांशी सोनी ने यूपी...

Priyanshi Soni UP Board Topper: ज्वेलर की बेटी प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड में किया टॉप, पूरे देश में समाज का नाम रौशन

Priyanshi Soni UP Board Topper, Priyanshi Soni Kon Hai, Priyanshi Soni Jeweller: यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक हासिल किए हैं। सीतापुर के ज्वेलर स्वर्गीय दीपचंद्र सोनी की बेटी प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड में 10वीं में टॉप कर अपने परिवार और पूरे समाज का नाम देशभर में रौशन कर दिया है। प्रियांशी के इंटरव्यू के लिए सभी बड़े मीडिया हाउस की लाइन लगी हुई है। Gold Price Today ने भी प्रियांशी से बातचीत कर उनकी इस उपलब्धी और संघर्ष के बारे में जाना। दरअसल प्रियांशी सोनी की कहानी काफी चुनौतियों से भरी है। काफी मुश्किलों के बावजूद प्रियांशी ने कभी हार नहीं मानी और यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया।

छोटी उम्र में पाया बड़ा मुकाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार, 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किये। सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने 10वीं यूपी बोर्ड टॉप किया है। उन्होंने जिंदगी की विषमताओं को मात देते हुए यह सफलता पाई है। प्रियांशी जब पांच साल की थीं, उस वक्त लंबी बीमारी की वजह से उनके पिता दीप चंद्र सोनी का निधन हो गया था। परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके भाई शोभित के कंधों पर आ गई और उन्होंने इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह भी किया। परिवार में दिक्कतें भी रही, लेकिन प्रियांशी की पढ़ाई में यह दिक्कतें बाधा नहीं बनी।

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

भाई और मां का मिला साथ
प्रियांशी ने Gold Price Today के साथ बातचीत में बताया कि उनके सिर से पापा का साया छोड़ी उम्र में ही उठ गया था। बहुत कम उम्र में ही उनके पिताजी ने हमेशा आगे बढ़ने की सलाह देते थे। प्रियांशी ने बताया कि बचपन में ही उनके पिता दीपचंद्र सोनी कहते थे कि तुम्हें जो बनना हो, वही बनना। घर का कभी दबाव नहीं रहेगा। तुम घर की लक्ष्मी ही नहीं, सरस्वती भी हो।

भाई शोभित सोनी ने करवाई तैयारी
प्रियांशी ने फोन के माध्यम से बातचीत में बताया कि उनके पापा नहीं रहे, लेकिन भाई शोभित सोनी और मां आशा सोनी ने कभी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। मां ने हमेशा पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित किया और घर के कामकाज के लिये कभी न नहीं कहा। उन्होंने हमेशा पढ़ाई पर ध्यान लगाने की बात कही। प्रियांशी सोनी ने कहा कि उन्होंने कोई ट्यूशन या कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया। उनके भाई शोभित सोनी ने ही उन्हें पढ़ाया। उनका प्रिय विषय गणित है जिसमें 100 में 100 अंक मिले। उनको अंग्रेजी विषय भी पसंद है।

नोट: अगर आप भी हमारे 18000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स की तरह अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की न्यूज पाना चाहते हैं तो हमें व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर शहर का नाम लिखकर भेज सकते हैं।

बड़ी होकर IAS बनना चाहती है प्रियांशी
भाई के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने घर के साथ-साथ मेरी भी जिम्मेदारी संभाली। वह मोबाइल की दुकान चलाते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। उनके पिताजी ज्वेलरी का काम करते थे। परिवार के दूसरे लोग ज्वेलरी का काम करते हैं। प्रियांशी का कहना है कि वह बड़ी होकर आईएएस अफसर बनेगी और देश के विकास में सहयोग देना चाहती है।

ज्वेलरी कारीगर के बेटे ने बनाया कारीगरों के लिए इंस्टीट्यूट, 1 लाख लोगों को दी ट्रेनिंग

सोशल मीडिया से बना रखी है दूरी
प्रियांशी ने Gold Price Today को बताया कि उनको सोशल मीडिया यानि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर का कोई शौक नहीं है। प्रियांशी सीतापुर के महमूदाबाद के सीता इंटर कॉलेज की छात्रा है। सीता इंटर कॉलेज लंबे समय से बेहतरीन रिजल्ट के लिये जाना जाता है। गौरतलब है इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 31,16,487 10वीं के छात्र शामिल रहे हैं। वहीं, 12वीं की बात करें तो 27,69,258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/c/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular