Sunday, May 19, 2024
Google search engine
HomeJewellery ShowJaipur Jewellery Show 2023: ज्वेलरी का महामेला जयपुर ज्वेलरी शो 22 से...

Jaipur Jewellery Show 2023: ज्वेलरी का महामेला जयपुर ज्वेलरी शो 22 से 25 दिसंबर के बीच, 50 हजार विजिटर्स आने की उम्मीद

Jaipur Jewellery Show, JJS 2023, Jewellery Show, Jaipur News: देश की प्रमुख ज्वेलरी एक्जिबिशन ‘जयपुर ज्वेलरी शो 2023’ अगले हफ्ते शुरू होने वाला है। शो का ये 21 वा संस्करण हैं। इस शो का आयोजन “एमराल्ड योर स्टोन, योर स्टोरी” थीम पर जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा। जयपुर ज्वेलरी शो 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है और इस शो ने ‘दिसंबर शो’ के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

शो में देशभर के ज्वेलर अपनी ज्वेलरी की लाखों डिजाइन प्रदर्शित करेंगे। जयपुर ज्वेलरी शो में 8000 से अधिक ट्रेड विजिटर और लगभग 50000 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर शामिल होने का अनुमान है।

73000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

जयपुर ज्वेलरी शो के अध्यक्ष विमल चंद्र सुराणा ने बताया है कि एक बार फिर जयपुर ज्वेलरी शो अपनी पूरी भव्यता के साथ हर साल की तरह दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है और इस शो को सफल बनाने के लिए जयपुर ज्वेलरी शो की पूरी टीम जोश और मेहनत के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे शो को ‘द दिसंबर शो’ के नाम से जाना जाता है हर साल की तरह इस साल भी एग्जीबिशन में आने वाले मेहमानों की इस शो के लिए काफी उत्सुकता नजर आ रही है।’

सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस शो में जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 1100 से अधिक बूथ होंगे जिसमें से 660 ज्वेलरी प्रदर्शनी की होंगे और जबकि 13 पर कस्टम और सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जितने भी बूथ होंगे उसमें एलाइड मशीनरी और पब्लिकेशंस रहेंगे।

साथ ही जेम्स एंड ज्वेलरी शो में इस वर्ष ज्वेलरी क्षेत्र में लगभग 67% डिजाइनर बूथ लगाए गए हैं। इसमें कई नए एक्जिबिटर्स भाग ले रहे हैं। शो में पूरे देश की ज्वेलरी डिजाइन देखने को मिलेगी। खासतौर पर राजस्थानी ज्वेलरी की बेहतरीन डिजाइन यहां देखने को मिलेंगे।

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक जयपुर ज्वेलरी शो में हजारों करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है और इस बार का शो पिछली बार के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ देगा। ज्वेलर्स जयपुर ज्वेलरी शो को लेकर उत्साहित हैं।

2024 में सोने का भाव कितना होगा, जानिए एक्सपर्ट की राय

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular