Ambe Express Logistics: जयपुर में कई ज्वेलर्स के 7.5 करोड़ रुपए के गहनें लेकर कुरियर कंपनी के कर्मचारी फरार

Jaipur Ambe Logistics Jewellery Theft

Ambe Express Logistics Jaipur: जयपुर में एक कूरियर के कंपनी के 5 कर्मचारी कई ज्वेलर्स के 7.5 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात लेकर चंपत हो गए। दरअसल दिल्ली और मुंबई के व्यापारियों ने जयपुर 7.5 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात पार्सल के जरिए भेजे थे। कूरियर कंपनी के कर्मचारियों ने ये पार्सल एयरपोर्ट से रिसीव किया और फिर इसको लेकर फरार हो गए।

जयपुर के सिंधी कैंप थाने में कुरियर कंपनी ने 24 अप्रैल रविवार को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पत्रिका अखबार को सिंधी कैंप धाना के अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि अंबे एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र पांडे ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

दरअसल 20 अप्रैल को धर्मेंद्र छुट्टी पर चले गए थे। 23 अप्रैल को मुंबई और दिल्ली से आए गहनों के पार्सल की डिलीवरी थी। इन पार्सल को लेने विकास, हरिओम लेने गए। ये लोग आमतौर पर पार्सल लेने वैन से जाते थे लेकिन उस दिन बाइक से गए। पार्सल रिसीव कर मैनेजर को मोबाइल पर सूचित किया। इसके बाद वो कंपनी के ऑफिस जाने के बजात पार्सल कंपनी के गेस्ट हाउस ले गए। कर्मचारी यहीं रहते थे।

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक इनको एक हफ्ते पहले से पता था कि इतने बड़े पार्सल की डिलीवरी होने है। इसलिए इन लोगों ने पार्सल लूटने का पूरा प्लान बनाया। चोरी के एक दिन पहले लूट के मास्टरमाइंड विकास के कहने पर देवनारायण ने छुट्टी ले ली। उसकी जगह सीताराम नाम के आदमी को काम पर रखा। ये व्यक्ति मैनेजर के छुट्टी पर जाने से एक दिन पहले काम पर आया था।

नोट: सोने, चांदी के भाव की न्यूज और ज्वेलर्स सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमें 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें।

दैनिक भास्कर अखबार की खबर के मुताबिक पिछले 5 महीने में 4 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था लेकिन पुलिस वैरिफिकेशन किसी का भी नहीं करवाया गया था।

चोरी के बाद 7.5 करोड़ रुपए के गहने लेकर 2 कर्मचारी स्कूटी से चंपत हो गए। बाकि 2 कर्मचारी गल्ले में रखे कैश को लेकर फरार हो गए। इनके भागने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इन कर्मचारियों की सैलरी 20 हजार रुपए महीना थी। पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी है।

1 जून 2022 से सोने के गहनों की अनिवार्य हॉलमार्किंग इन नए जिलों में लागू होगी, अपने जिले का नाम देखें

मैनेजर धर्मेंद्र पांडे के मुताबिक उनका कर्मचारी विकास गुर्जर ही इस चोरी का मास्टरमाइंड है। ये कंपनी देश के कई शहरों में हीरे-जवाहरात डिलीवरी का काम करती है। पुलिस अधिकारी सोनी के मुताबिक पार्सल में दिल्ली और मुंबई के कई व्यापारियों ने हीरे जवाहरात भेजे थे। जयपुर में इनकी डिलीवरी किन ज्वेलर्स को होनी थी उसकी सूची अभी पुलिस के पास नहीं पहुंची है।

इस चोरी के बाद जयपुर, दिल्ली और मुंबई के कई ज्वेलर्स की नींद उड़ चुकी है। माल की कीमत इतनी ज्यादा है कि इतना नुकसान सहने की ताकत ज्वेलर्स में नहीं है।

आज का सोने, चांदी का भाव और सोने, चांदी के रेट पर एक्सपर्ट की राय देखें