Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsIndore Sarafa Corona: इंदौर सराफा में 2 बंगाली कारीगर कोरोना संक्रमित, 54...

Indore Sarafa Corona: इंदौर सराफा में 2 बंगाली कारीगर कोरोना संक्रमित, 54 कारीगरों को क्वारंटीन किया

इंदौर सराफा कोरोना, Indore Corona Update: चीन से आई बीमारी कोरोना का कहर इंदौर में बढ़ता ही जा रहा है। यहां शुक्रवार को 2 बंगाली कारीगर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। गुरूवार को ही इंदौर में सराफा मार्केट में काम करने वाले 2 सगे व्यापारी भाईयों की जान कोरोना से चली गई थी।

नईदुनिया और दैनिक भास्कर के मुताबिक इंदौर सराफा मार्केट में रुके 2 बंगाली कारीगर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब इनके साथ रूके 54 साथियों को क्वारंटीन किया गया है। इनको हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

22 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद ये अपने घरों को नहीं जा सके थे। बंगाली कारीगर सोने, चांदी की ज्वेलरी बनाने का काम करते हैं। नईदुनिया अखबार के मुताबिक कुछ दिन पहले 3 कारीगरों में कोरोना के लक्षण मिले थे पर इनको शहर के 3 हॉस्पिटल ने भर्ती करने से मना कर दिया।

स्क्रीनिंग करने वाली टीम ने इन तीनों में कोरोना के लक्षण भी देखे थे और कहा था कि इनको कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहिए। लेकिन इनको भर्ती नहीं किया गया।

कोरोना से सराफा के 2 व्यापारियों ने दम तोड़ा

पहले एंबुलेंस इनको इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ले गई जहां से इनको लौटा दिया गया। नईदुनिया की खबर के मुताबिक इसके बाद ये सुयश और एमवाई हॉस्पिटल भी गए पर वहां भी भर्ती नहीं हो सके।

इसके बाद ये तीनों वापस इंदौर सराफा की मोरसली गली में अपने 54 साथियों के साथ आकर रहने लगे। गुरूवार को 2 कारीगरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद तीन सिटी बस में बिठा कर 54 कारीगरों को एक होटल और लॉज में क्वारंटीन किया गया।

यहां एक बिल्डिंग में कोलकाता, हुबली और चौबीस परगना से आए कई बंगाली कारीगर रहते हैं। इनमें से कुछ ठेकेदारों के तहत काम करते हैं।

ध्यान रहे इंदौर में गुरूवार को 2 व्यापारियों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया था। ये दोनों ही सगे भाई थे और 15 मिनट के अंतराल पर दोनों की जान चली गई। वहीं अब तक सराफा के 5 कारोबारियों की जान इंदौर में जा चुकी है।

इंदौर पूरे देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब तक 892 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में इंदौर सराफा का बड़ा मार्केट है। यहां छोटे बड़े करीब 2 हजार सराफा कारोबारी है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular