Indore Jewellers News: इंदौर में ये ज्वेलर चोरी की ज्वेलरी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने बनाया आरोपी

इंदौर में चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार। Indore jewellers arrested

Indore Jewellers News, Indore News, इंदौर ज्वेलर्स: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर पर चोरी की घटना सामने आई थी। दरअसल आरोपी ने पिछले महीने घर में सेंध लगाकर चोरी की थी और इसके बाद चोरी किए गए जेवरात को एक ज्वेलर को बेचा था।

मीडिया की खबरों के मुताबिक डीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि रिटायर्ड बैंक मैनेजर विष्णुकांत ओझा निवासी कॉलोनी नगर के यहां 27 नवंबर को चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महेश उर्फ बकरी निवासी नागिन नगर और ज्वेलर्स देवेंद्र प्रजापत निवासी श्री कृष्णा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल विष्णु कांत ओझा अपने बेटे के पास लसूडिया इलाके में पत्नी के साथ गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी ने महेश ने उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया फुटेज की मदद से आरोपी पकड़ा गया और पूछताछ में उसने कबूला है कि उसने ज्वेलर्स को चोरी किए गए माल को बेच दिया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों को आरोपी बनाया।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

पीलीभीत में ज्वेलर के लाखों के जेवर उड़ाए
पीलीभीत। किराए पर रह रहे महाराष्ट्र के सर्राफा कारोबारी के कमरे से पिछले हफ्ते चोरी की घटना सामने आई थी। ज्वेलर के यहां से 1.5 लाख नकद, 70 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी चोरी हुई थी। इस मामले में सर्राफा कारोबारी ने अपने मकान मालिक समय चार लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है।

दरअसल महाराष्ट्र के जिला सांगली के कस्बा तालुका अदबाड़ी निवासी निलेश पवार ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी सतीश वर्मा के मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे पर किराए पर रहता था और वहीं पर अन्य लोग भी किराए पर रहते हैं। फरियादी की सराफा मार्केट में आभूषण की दुकान है और वह पिछले हफ्ते बुधवार सुबह 9:00 बजे रोजाना की तरह दुकान पर चला गया था।

इसी बीच चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। जब मकान मालिक ऊपर पहुंचा तो सराफा का कारोबारी का कमरा खुला पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर। पुलिस ने रिपोर्ट में मकान मालिक सतीश वर्मा उसके मकान के ऊपर हिस्से में रहने वाले दो अन्य लड़कों और एक लड़की को आरोपी बनाया है।

दिसंबर में सोने चांदी का भाव कैसा रहेगा

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।