Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeJewellery ShowSilver Show Of India: सिल्वर शो ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा...

Silver Show Of India: सिल्वर शो ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सिल्वर शो 8 से 11 जून 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा

Silver Show Of India 2023, Silver Show Date, सिल्वर शो मुंबई: चांदी हजारों वर्षों से हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हमारे गहनों से लेकर बर्तन और यहां तक कि भगवान की मूर्तियां भी चांदी में बनती हैं। चांदी का आम लोगों के लिए तो उपयोग है ही ये इंडस्ट्री में भी बड़े पैमाने पर उपयोग की जाती है। चांदी का उपयोग सोलर पैनल से लेकर छोटी से छोटी चिप में भी होता है। अच्छी खबर ये है कि चांदी के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए साल के सबसे बड़े ‘सिल्वर शो ऑफ इंडिया ‘ (Silver Show of India) का आयोजन हो रहा है।

Silver Show of India का आयोजन 8 जून से 11 जून 2023 तक जियो वर्ल्ड कन्वेशंन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में हो रहा है। इस शो में पूरे भारत से 300 से ज्यादा एक्जिबिटर्स शामिल होने वाले हैं। इस शो में 600 से ज्यादा स्टॉल लगने वाले हैं। इस शो में देश के भर के चांदी का कारोबार करने वाले होलसेलर, रिफाइनर, रिटेलर्स और बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। ये शो IBJA और GES India Inc मिलकर आयोजित कर रहे हैं।

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

Silver Show of India में चांदी की ज्वेलरी के 1.5 लाख से ज्यादा डिजाइन दिखाए जाएंगे। अगर आप चांदी का किसी भी तरह का कारोबार करते हैं तो इस शो में हिस्सा लेना आपके लिए बहुत ही फायदा का सौदा हो सकता है। एक साथ, एक ही जगह पर सैंकड़ों चांदी के कारोबार करने वाले आपको मिलेंगे। इसमें होलसेलर, रिफाइनरी, बड़े रिटेलर समेत चांदी के कारोबार से जुड़ा हर व्यक्ति आपको एक ही छत के नीचे मिल जाएगा।

शो में सिल्वर टेंपल ज्वेलरी, सिल्वर 925 स्टर्लिंग ज्वेलरी, सिल्वर आर्टिकल्स, सिल्वर हैंडीक्राफ्ट, सिल्वर पायल चैन, सिल्वर फ्रेम, लो मेल्टिंग सिल्वर ज्वेलरी समेत चांदी के हजारों आर्टिकल्स दिखाए जाएंगे।

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/c/GoldPriceTodayNews

Silver Show of India में शामिल हो रहे 300 से ज्यादा एक्जिबिटर्स में कुछ प्रमुख नाम बंगलौर से केएस वेंचर्स, मुंबई से Stribrny, बंगलौर से पोश ज्वेलरी, कोल्हापुर से एन गोविंद, मुंबई से सिल्वर एंपोरियम, जयपुर से राजधानी ओवरसीज, अहमदाबाद से श्री एबी ज्वेलर्स, इरा ज्वेलर्स, मुंबई, अनमोल ज्वेल्स, दिल्ली, Bijoux Argent हैं। आप इस शो में बूथ की बुकिंग के लिए 9844000517, 9844000539, 9844000541, 9844000543 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

नोट: अगर आप भी हमारे 18000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स की तरह अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की न्यूज पाना चाहते हैं तो हमें व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर शहर का नाम लिखकर भेज सकते हैं।

अच्छी बात ये है कि विजिटर्स के लिए शो का रजिस्ट्रेशन खुला हुआ है। आप अगर इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो http://gesexh.com/ पर रजिस्टर कर सकते हैं। विजिटर्स के लिए मात्र 500 रुपए की फीस है।

ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular