IIJS Premiere 2023: विश्व का दूसरा सबसे बड़ा और देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी शो आईआईजेएस प्रीमियर 2023 मुंबई में 3 से 8 अगस्त 2023 तक

आईआईजेएस प्रीमियर 2023, IIJS Premiere 2023 Show Details

IIJS Premiere 2023, आईआईजेएस प्रीमियर 2023, आईआईजेएस 2023, आईआईजेएस मुंबई: विश्व का दूसरा सबसे बड़ा और देश का बडा जेम एंड ज्वेलरी शो आईआईजेएस प्रीमियर 2023 (IIJS Premiere 2023) मुंबई में एक साथ 2 जगहों पर 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। IIJS 2023 मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 3 अगस्त से 7 अगस्त 2023 तक और गोरेगांव के बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में 4 अगस्त से 8 अगस्त 2023 तक आयोजित होगा। ये शो जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) आयोजित कर रही है। GJEPC के वर्तमान में चेयरमैन विपुल शाह हैं। आईआईजेएस 2023 में 1850 एक्जिबिटर 3250 स्टॉल हैं। इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो के लिए अब तक 38000 विजिटर्स ने रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। इसमें 80 देशों से विजिटर्स आने वाले हैं।

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में डायमंड, लैब ग्रोन डायमंड, जेम स्टोन और दूसरी तरह की स्टडेड ज्वेलरी दिखाई जाएगी। शो में इंटरनेशनल कंपनियां भी भाग ले रही हैं। वहीं बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में डायमंड, जेमस्टोन के अलावा सोने और चांदी की ज्वेलरी, मशीनरी और टेक्नोलॉजी कंपनियों के स्टॉल रहेंगे। इसके अलावा GJEPC नेटवर्किंग इवनिंग भी आयोजित कर रही है। साथ ही आने वाले विजिटर की संख्या के बराबर पेड़ भी लगाए जाएंगे। इस शो में देश के सभी बड़े और दिग्गज ज्वेलर्स शामिल हो रहे हैं।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 की तारीखें (IIJS Premiere 2023 Dates)
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर – मुंबई: 03 अगस्त से 07 अगस्त 2023 तक
बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर – मुंबई: 04 अगस्त से 08 अगस्त 2023 तक

IIJS 2023 के मुख्य हाइलाइट्स (IIJS Premiere 2023 Highlights)
16वां एडिशन
1300 से ज्यादा एक्जिबिटर्स
2500 स्टॉल्स
65000 स्क्वैयर मीटर एक्जिबिशन एरिया
38000 से ज्यादा विजिटर्स रजिस्ट्रेशन
800 शहरों से विजिटर्स आएंगे
60 देशों के विजिटर्स हिस्सा लेंगे

प्रोडक्ट सेक्शन आईआईजेएस 2023 (IIJS Premiere 2023 Product Section)
गोल्ड एंड CZ ज्वेलरी
डायमंड, जेम स्टोन और स्टडेड ज्वेलरी
सिल्वर ज्वेलरी, आर्टिफेक्ट्स और गिफ्टिंग आयटम
लूज स्टोन
लैबोरेटरी और एजुकेशनल सेक्शन

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 विजिटर्स रजिस्ट्रेशन (IIJS Premiere 2023 Visitors Registration)
https://registration.gjepc.org/single_visitor.php
फेज 3 के रजिस्ट्रेशन चार्ज
1 अगस्त से 8 अगस्त तक- मेंबर्स 6100 रुपए, नॉनमेंबर्स 7200 रुपए

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 रजिस्ट्रेशन एरिया- हेल्पडेस्क लोकेशन (IIJS Premiere Help Desk)
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर- P1 बेसमेंट
बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर नेस्को- गेट 2 से अंदर जाने पर ग्रैंड हॉल में

Links for IIJS Premiere 2023:
इंटरनेशनल विजिटर्स रजिस्ट्रेशन लिंक
https://registration.gjepc.org/international_visitor_event_registration.php

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 एक्जिबिटर्स लिस्ट (IIJS Premiere 2023 Exhibitors List): https://gjepc.org/iijs-premiere/exhibitor-list.php

IIJS Premiere 2023 बैज डाउनलोड करने के लिए:
https://iijs.gjepc.org/verify/ebadge/648c213416adf87e44d244e9

IIJS Premiere 2023 फ्लोर प्लान (जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर):
https://gjepc.org/iijspremiere/assets/pdf/JWCC%20LAYOUT_2023_company_name_jwcc.pdf

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 फ्लोर प्लान (बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर, नेस्को, गोरेगांव):
https://gjepc.org/iijs-premiere/assets/pdf/IIJS_premiere_2023_company_name_nesco.pdf

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 नेटवर्किंग नाइट:
https://gjepc.org/iijs-premiere/networking-night.php

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 होटल की लिस्ट:
https://gjepc.org/iijs-premiere/official-hotels.php

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 ट्रांसपोर्ट की सुविधा:
https://gjepc.org/iijs-premiere/transport.php

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 INNOV8 TALKS & SCHEDULE:
https://gjepc.org/iijs-premiere/innov8-talks.php

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 संपर्क:
Toll-Free: 1800-103-4353
Missed Call: 91-7208048100

IIJS Premiere 2023 मदद के लिए मुख्य आर्गेनाइजिंग टीम:
सब्यसाची रे, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर
संदीप शर्मा, सीएफओ
शामल पोटे, डायरेक्टर, नेशनल इवेंट्स

IIJS Premiere 2023 विजिटर्स सर्विस की मदद के लिए टीम:
नाहीद सुंके, असिसटेंट डायरेक्टर, नेशनल इवेंट्स
मृनमई शेवडे, असिसटेंट डायरेक्टर, स्पॉन्सरशिप सेल्स, वीवीआईपी रजिस्ट्रेशनल, नेशनल एक्जिबिशन

IBJA and Gold Price Today Digital Media Partner
क्या ये सोना, चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है

इस शो में देश के सभी बड़े और दिग्गज ज्वेलर्स शामिल हो रहे हैं। आप भी अगर अपना कारोबार नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं तो आईआईजेएस प्रीमियर 2023 का हिस्सा बन सकते हैं।