IBJA का सालाना आयोजन IIBS-9 मुंबई में 28 और 29 मार्च को होगा

IBJA IIBS 28-29 March Mumbai

IIBS, IBJA, IIBS Dates, IIBS Registration: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन का साल का सबसे बड़ा बुलियन और ज्वेलरी समिट आईआईबीएस 9 मुंबई के होटल ऑरिका में 28 और 29 मार्च को आयोजित हो रहा है। इंडिया बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन अपनी 105वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस वार्षिक कार्यक्रम को अपने समृद्ध इतिहास के उत्सव और उद्योग जगत के लीडरों के लिए एक बड़े अवसर के रूप में आयोजित कर रहा है। इस इवेंट की नॉलेज पार्टनर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल है।

आईआईबीएस 9 पिछले आठ संस्करणों से शानदार सफलता हासिल करने के बाद 2024 में अपने दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के रूप में आयोजित हो रहा है। जिसमें पैनल चर्चा इंटरएक्टिव सेशन मास्टर क्लास, बिजनेस स्टॉल्स, प्रोडक्ट लॉन्च, नेटवर्किंग डिनर और एक अवॉर्ड सेरिमनी भी शामिल है। इसके साथ ही इसमें गोल्डन गर्ल अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। इस समिट में देश दुनिया से बुलियन और ज्वेलरी सेक्टर से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे।

77000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

2 दिन तक चलने वाला ये आयोजन 28 मार्च को शाम 4 बजे शुरू होगा और 29 मार्च 2024 की शाम को खत्म होगा। इसमें पैनल डिस्कशन के साथ, नेटवर्किंग डिनर और अवॉर्ड सेरेमनी भी आयोजित की जा रही है। गोल्ड प्राइस टुडे भी IIBS का डिजिटल मीडिया पार्टनर है।

पृथ्वीराज कोठारी, प्रेसीडेंट, IBJA ने कहा कि ”हमने IIBS में कई टॉपिक पर चर्चा रखी है। आज की तारीख में सायबर सिक्योरिटी बड़ा मुद्दा है। सायबर फ्रॉड कई तरह से हो रहे हैं। हमने ये टॉपिक भी आईआईबीएस में रखा है। इसके साथ ही बीडीआर और EGR पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा आईपीओ पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के लिए हमने अवॉर्ड नाइट का भी आयोजन किया है। पिछले साल 800 लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया था। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें ताकि हम ज्वेलरी इंडस्ट्री को नई ऊंचाई पर ले जा सकें।”

किन लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए.
बुलियन और ज्वेलरी इंडस्ट्री से जुड़े लोग, मेटल माइनिंग कंपनी, सेंट्रल बैंक, वित्तीय संस्थान, स्टॉक एक्सचेंज, लॉजिस्टिक कंपनी, सीए और वकील, इंश्योरेंस कंपनी, कमोडिटी एनालिस्ट, मीडिया एजेंसी, रेगुलेटर्स, ट्रेड फेडरेशन, रिफाइनरी कंपनी, ज्वेलरी और बुलियन ट्रेडर्स

अगर आप इस समिट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस लिंक https://iibsummit.in/registration2024.aspx के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता IIBS के बारे में बात करते हुए।