Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsHUID, Hallmarking Strike: HUID को लेकर फिर हड़ताल, 28 सितंबर 2021 को...

HUID, Hallmarking Strike: HUID को लेकर फिर हड़ताल, 28 सितंबर 2021 को हॉलमार्किंग पर हड़ताल

HUID Strike, एचयूआईडी पर हड़ताल: हॉलमार्किंग यूनिक आईडी (HUID) को लेकर एक बार फिर हड़ताल होने जा रही है। प्रेस नोट के मुताबिक हॉलमार्किंग एक्शन कमेटी (HAC) ने ये हड़ताल बुलाई है। HAC ने अपनी कुछ मांगों के साथ 28 सितंबर 2021 को हॉलमार्किंग के नए नियमों को लेकर देश के 950 मान्यता प्राप्त हॉलमार्किंग सेंटर एक दिन की टोकन स्ट्राइक पर जाएंगे।

हॉलमार्किंग एक्शन कमेटी (HAC) भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की मान्यता प्राप्त गोल्ड हॉलमार्किंग सेंटर के विभिन्न ऑल इंडिया यूनियन का एक प्लेटफॉर्म है। HUID का फुल फॉर्म (Hallmarking Unique Identification) है। ये ज्वेलरी की पहचान और उसकी शुद्धता बताता है।

भारत में 16 जून 2021 से ज्वेलरी की अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू हो गई है। वहीं 1 जुलाई 2021 से HUID हॉलमार्किंग भी लागू हो गई है। हॉलमार्किंग एक्शन कमेटी की मांग के मुताबिक हॉलमार्किंग का पुराना सिस्टम फिर से लागू होना चाहिए। हॉलमार्किंग कारोबार देश के 8 से 10 बड़े शहरों में ट्रांसफर हो गया है।

प्रेस नोट के मुताबिक ग्राहकों के पास पहुंचने से पहले गहना तीन-चार हाथों से गुजरता है ऐसे में उसमें गड़बड़ी की संभावना है। इसके लिए ज्वेलर और हॉलमार्किंग सेंटर को दोषी ठहराया जाएगा इससे ये लोग परेशानी में पड़ सकते हैं। इन लोगों पर पेनल्टी लगाई जा सकती है।

HAC के मुताबिक ज्वेलर्स को अपने खुद के हॉलमार्किंग सेंटर खोलने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए। अपने बनाए हुए गहनों को ज्वेलर्स खुद कैसे सर्टिफिकेट दे सकते हैं। हॉलमार्किंग का सर्टिफिकेशन हमेशा थर्ड पार्टी ही करती है। इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह की मंजूरी से दिक्कत आ सकती है।

आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

कमेटी के मुताबिक हॉलमार्किंग की मौजूदा 35 रुपए की फीस को बढ़ाकर 60 रुपए करना चाहिए। सेंटर के खर्च को कवर करने के लिए 35 रुपए की हॉलमार्किंग फीस पर्याप्त नहीं है। सेंटर को स्टाफ, मशीन खर्च, बीमा शुल्क और सेंटर के अन्य खर्च आते हैं। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए हॉलमार्किंग फीस में भी बढ़ोतरी की मांग कमेटी ने की है। उनके मुताबिक हॉलमार्किंग फीस ग्राहक से वसूली जाएगी जिसका बिल में उल्लेख होना चाहिए।

इन सभी मांगो के लेकर हॉलमार्क एक्शन कमेटी ने 28 सितंबर 2021, मंगलवार के दिन सभी हॉलमार्किंग सेंटर पर हड़ताल का फैसला किया है। कमेटी के मुताबिक हॉलमार्किंग इंडस्ट्री की विश्वसनियता और ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए इन मांगों पर फैसला जरूरी है।

दरअसल 28 अगस्त को ज्वेलर्स के संगठनों ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी जिसमें बहुत से निर्णय लिए गए थे। उसमें हॉलमार्किंग और HUID को लेकर भी बहुत से फैसले हुए थे हालांकि उस पर अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक BIS ने हालांकि नवंबर तक ज्वेलर्स पर कार्रवाई ना करने के निर्देश दिए हैं।

नोट: आप अगर रोजाना ये सोने, चांदी की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम लिखकर हमें व्हाट्सएप करें। आप अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं। स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular