HUID Hallmarking District List: 1 अप्रैल 2023 से देश के इन 288 जिलों में 6 अंकों वाली अनिवार्य हॉलमार्किंग HUID लागू हो रही है, अपने जिले का नाम चेक करें

HUID Hallmarking 288 District List

HUID 1 April, Hallmarking District List, 288 District Hallmarking, हॉलमार्किंग वाले जिलों की लिस्ट: भारत में सोने के गहनों पर ज्वेलर्स को 1 अप्रैल 2023 से 6 अंकों वाली अल्फान्यूमेरिक HUID (Hallmark Unique Identification) लगाना अनिवार्य है। ये फिलहाल उन्हीं 288 जिलों में लागू हो रही है जिनमें पहले से लागू है। ज्वेलर्स ध्यान दें अभी 6 अंकों की HUID अनिवार्य हॉलमार्किंग पूरे देश में लागू नहीं हो रही है।

इन 288 जिलों पहले से अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू है। पहले 4 अंकों वाली हॉलमार्किंग चल रही थी जिसे अब बंद कर 6 अंकों वाली अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग HUID लागू की गई है। IBJA और AIJGF के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से उन 16243 ज्वेलर्स को 3 महीने का समय दिया गया है जिन्होंने अगस्त 2021 में ही अपना स्टॉक डिक्लेयर कर दिया था। इन 16243 ज्वेलर्स को एक्सटेंशन के लिए अभी फिर से अपना स्टॉक डिक्लेयर करना होगा और अपनी पुरानी ज्वेलरी पर नया HUID अंकित करवाना होगा। इसके अलावा इन 288 जिलों में नई HUID हॉलमार्किंग से किसी को भी छूट नहीं मिली है। नई व्यवस्था नियम के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से ही लागू होगी। नीचे देखिए 288 जिलों की पूरी लिस्ट।

सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर, सुनार की न्यूज के लिए हमें 8448469588 पर शहर का नाम व्हाट्सएप करें।

1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य हॉलमार्किंग HUID लागू होने वाले 288 जिलों की लिस्ट राज्यों के हिसाब से नीचे देखें
आंध्र प्रदेश के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
श्रीकाकुलम
विजयनगरम
विशाखापत्तनम
पूर्वी गोदावरी
पश्चिम गोदावरी
कृष्णा
गुंटूर
प्रकाशम्
नेल्लोर
कडप
कुरनूल
अनंतपुरी

असम के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
बारपेटा
कछार
कामरूप मेट्रो
बोंगईगांव
तिंसुकिया
जोरहाट

बिहार के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
बक्सर
भागलपुर
भोजपुर
दरभंगा
गया
मुज़्ज़फरपुर
नालंदा
पटना
रोहतास
समस्तीपुर
सरन
बेगुसराई
नवादा
सीतामढ़ी
मुंगेर

चंडीगढ़ के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
चंडीगढ़

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
रायपुर
दुर्ग
राजनांदगाव
बिलासपुर

गोवा के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
उत्तरी गोवा
दक्षिण गोवा

गुजरात के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
अमरेली
भावनगर
बोटाडी
देवभूमि द्वारका
गिर सोमनाथ
जामनगर
मेहसाणा
मोरबी
पाटन
पोरबंदरी
वलसाडी
आनंदी
भरूच
खेड़ा
सुरेंद्रनगर
बनासकांठा:
जूनागढ़ी
कच्छ
नवसारी
वडोदरा
राजकोट
सूरत
अहमदाबाद

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

हरियाणा के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
अंबाला
भिवानी
फरीदाबाद
फतेहाबाद
गुरुग्राम
हिसार
जिंदो
कैथली
करनाल
महेंद्रगढ़
रेवाड़ी
रोहतक
सिरसा
सोनीपत
यमुना नगर

हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
मीरपुर
कांगड़ा
मंडी

जम्मू और कश्मीर के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
जम्मू
श्रीनगर

झारखंड के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
बोकारो
धनबाद
पूर्वी सिंहभूमि
रांची

कर्नाटक के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
बेंगलुरु अर्बन
तुमकुर
हसन
मांड्या
मैसूर
दक्षिण कन्नड़
शिमोगा
उडुप्पी
दावणगेरे
उत्तर कन्नड़
बेलगाविक
धारवाड़
बीजापुर
गुलबर्गा
गडगी
कोलारी
रायचूर केरल
अलाप्पुझा
एर्नाकुलम
कन्नूरी
कासरगोड
कोल्लम
कोट्टायम
कोझीकोड
मलप्पुरम
पलक्कड़ो
पठानमथिट्टा
तिरुवनंतपुरम
त्रिशूर
वायनाडी

मध्यप्रदेश के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
भोपाल
देवास
ग्वालियर
रीवा
इंदौर
जबलपुर
रतलाम
सतना
उज्जैन
मुरैना
बालाघाटी
छतरपुर

महाराष्ट्र के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
अकोला
अमरावती
धुले
लातूर
नांदेड़
रत्नागिरी
सिंधुदुर्ग
औरंगाबाद
नागपुर
पालघर
रायगढ़ी
अहमदनगर
सोलापुर
जलगांव
नासिको
सतारा
सांगली
कोल्हापुरी
ठाणे
पुणे
मुंबई उपनगरीय
मुंबई शहर
वर्धा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
उत्तरी दिल्ली
मध्य दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली
उत्तर पश्चिम दिल्ली
नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली
दक्षिण पूर्व दिल्ली

ओडिशा के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
बालासोर
भद्रकी
कटक
गंजाम
जाजपुर
खोरदा
मयूरभंजी
संबलपुर
पुरी

पुडुचेरी के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
पुडुचेरी

पंजाब के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
अमृतसर
बरनाला
भटिंडा
फतेहगढ़ साहिब
होशियारपुर
जालंधर
कपूरथला
लुधियाना
मनसा
पठानकोट
पटियाला
संगरूर
श्री मुक्तसर साहिब
गुरदासपुर
शहीद भगत सिंह नगर
फिरोजपुर

राजस्थान के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
अजमेर
अलवरी
भीलवाड़ा
बीकानेर
हनुमानगढ़
जयपुर
झुंझुनूं
जोधपुर
कोटा
नागौरी
पाली
सवाई माधोपुर
सिरोही
सीकरी
श्रीगंगानगर
चुरू
उदयपुर
बांसवाड़ा

तमिलनाडु के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
कुड्डालोर
कृष्णागिरी
तिरुवन्नामलाई
विलुप्पुरम
चेन्नई
वेल्लोर
कोयंबटूर
इरोड
तिरुपुर
सलेम
नमक्कली
धर्मपुरी
कन्याकुमारी
तिरुनेलवेली
थूथुकुडी
शिवगंगा
मदुरै
डिंडीगुल
पुदुक्कोट्टई
तिरुचिरापल्ली
करूरी
तंजावुरी
कल्लाकुरुचि
तेनकासी
थेनि
रामनाथपुरम

तेलंगाना के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
मंचेरियल
पेद्दापल्ली
वारंगल (ग्रामीण)
वारंगल (शहरी)
रंगारेड्डी
हैदराबाद
खम्मम
नलगोंडा

त्रिपुरा के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
उत्तरी त्रिपुरा
पश्चिम त्रिपुरा

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
आगरा
प्रयागराजी
बरेली
बदायूं
देवरिया
गाजियाबाद
गोरखपुर
जौनपुर जिला
झांसी
मथुरा
कानपुर नगर
लखनऊ
मेरठ
मुरादाबाद
मुजफ्फरनगर
गौतम बौद्ध नगर
सहारनपुर
शाहजहांपुर
वाराणसी
आजमगढ़
भदोही
बलिया
बाराबंकी
प्रतापगढ़
मिर्जापुर
औरैया:

उत्तराखंड के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
देहरादून
पिथौरागढ़
पौड़ी गढ़वाल

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य HUID लागू होगी
पुरबा मेदिनीपुर
दार्जिलिंग
बीरभूमि
उत्तर 24 परगना
कोचबिहार
पश्चिम बर्धमान
पूरब बर्धाम
पुरुलिया
दक्षिण 24 परगना
बांकुरा
हुगली
उत्तर दिनाजपुर
हावड़ा
दक्षिण दिनाजपुर
मालदा
मुर्शिदाबाद
नादिया
पश्चिम मेदिनीपुर

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/c/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com