Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsHallmarking Charges for Gold: हॉलमार्किंग चार्ज में भारी बढ़ोतरी, जानिए सोने, चांदी...

Hallmarking Charges for Gold: हॉलमार्किंग चार्ज में भारी बढ़ोतरी, जानिए सोने, चांदी के नए हॉलमार्किंग चार्ज

Hallmarking Charge gold, Silver: सरकार ने सोने और चांदी के हॉलमार्किंग चार्ज में भारी बढ़ोतरी की है। अब तक सोने के गहनों की हॉलमार्किंग पर 35 रुपए प्रति गहना चार्ज लग रहा था। वहीं चांदी के गहनों पर हॉलमार्किंग चार्ज 25 रुपए प्रति गहना था। अब इस चार्ज में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है।

सरकार ने इसके लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (हॉलमार्किंग रेगुलेशन) में बदलाव किया है। इसके लिए बकायदा एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हॉलमार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन 4 मार्च 2022, शुक्रवार को जारी किया गया। इसके मुताबिक सोने के हॉलमार्किंग चार्ज में 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं चांदी के हॉलमार्किंग चार्ज में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब सोने के गहनों का हॉलमार्किंग चार्ज प्रति गहना 45 रुपए होगा। पहले ये चार्ज 35 रुपए था। सोने के हॉलमार्किंग चार्ज में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस चार्ज में 3 फीसदी जीएसटी अलग से जुड़ेगा। मतलब इस चार्ज में 1.34 रुपए और जुड़ेगा। इसके बाद सोने के गहने का हॉलमार्किंग चार्ज 46.34 रुपए होगा। एक कंसांइनमेंट लिए 200 रुपए की फीस पहले की तरह लगती रहेगी।

सूचना: रोजाना सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर्स, सुनारों से जुड़ी न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर लिखकर व्हाट्सएप करें।

इसी तरह चांदी के गहने का हॉलमार्किंग चार्ज 25 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए कर दिया गया है। इसमें भी 3 फीसदी जीएसटी जुड़ेगा। मतलब 1.05 रुपए चांदी के गहने की हॉलमार्किंग पर टैक्स लगेगा। इस तरह अब चांदी के गहने की हॉलमार्किंग के लिए 36.05 रुपए चार्ज देना होगा। कंसांइनमेंट के लिए पहले की तरह 150 रुपए देने होंगे।

अब आगे सोने, चांदी का भाव कहां तक जाएगा, यहां जानिए एक्सपर्ट की राय

BIS अब हॉलमार्किंग सेंटर से सोने के गहने पर 4.5 रुपए प्रति गहना चार्ज लेगा। वहीं कंसाइनमेंट के लिए 20 रुपए चार्ज लेगा। चांदी के गहने के लिए हॉलमार्किंग सेंटर से BIS प्रति गहना 3.5 रुपए लेगा और कंसाइनमेंट के लिए 15 रुपए लेगा। नए चार्ज लागू हो चुके हैं।

Gold hallmarking notification
Gold hallmarking notification

55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें- सुनार ज्वेलर्स एकता (https://www.facebook.com/groups/golds…)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular