Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsGST Special Drive: जीएसटी की स्पेशल ड्राइव शुरू, इन बड़ी बातों का...

GST Special Drive: जीएसटी की स्पेशल ड्राइव शुरू, इन बड़ी बातों का ध्यान रखें नहीं तो पकड़े जाएंगे

GST Special Drive: GST की चेकिंग के लिए CBIC की स्पेशल ड्राइव शुरू हो चुकी है इस न्यूज में हम आपको GST की स्पेशल ड्राइव के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये पिछले साल भी चलाई की गई थी। पिछले साल की ड्राइव की सफलता के बाद इस बार फिर से ये ड्राइव चलाई जा रही है। इसके तह

इस न्यूज स्टोरी में क्या खास है
-GST स्पेशल ड्राइव तारीख (GST Special Drive Dates)
-आखिर CBIC क्यों GST स्पेशल ड्राइव लेकर आई है (Why did CBIC launch the GST Special Drive?)
-पिछले साल की ड्राइव में क्या हुआ (What happened in last year’s GST drive?)
-किन बातों का ध्यान रखना है (Key Points to Keep in Mind)
-ये डॉक्यूमेंट तैयार रखें (Documents to Prepare for GST Special Drive)
-जीएसटी रिटर्न (GST Return Preparation)
-क्या एक्शन हो सकता है (Possible Actions in GST Special Drive)

80000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

GST स्पेशल ड्राइव तारीख
16 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024
2 महीने में चेक होंगे जीएसटी के रजिस्ट्रेशन

आखिर CBIC क्यों GST स्पेशल ड्राइव लाई

  • फेक जीएसटी रजिस्ट्रेशन पहचानने के लिए
  • फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वालों की पहचान
  • टैक्स चोरी रोकने के लिए

पिछले साल की ड्राइव में बड़ी मात्रा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया

  • 16 मई 2023 को चलाई गई थी जो 14 अगस्त 2023 तक चली
  • 21791 फेक रजिस्ट्रेशन पकड़े गए
    -24010 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई

किन बातों का ध्यान रखना है

  • आपका पता अपडेटेड होना चाहिए
  • दुकान या कारोबार की जगह पर GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का डिस्प्ले होना चाहिए
  • आपका साइनबोर्ड होना चाहिए जिसमें कारोबार का नाम, जीएसटी नंबर और संपर्क होना चाहिए
  • अगर आपने जीसएटी नंबर लिया है और कई जगह से बिजनेस कर रहे हैं तो वहां भी डिस्प्ले करें
  • अगर दुकान और गोडाउन अलग-अलग जगह है तो दोनों का रजिस्ट्रेशन में मेंशन होना चाहिए
  • पते का डॉक्यूमेंट प्रूफ होना चाहिए, जगह किराए की है तो उसका एग्रीमेंट आपके पास हो

ये डॉक्यूमेंट तैयार रखें

  • आपके ओनर और डायरेक्टर के केवाईसी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन का डॉक्यूमेंट दुकान में रखें
  • आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिल बुक सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • आपकी अकाउंट बुक मेंटेन होनी चाहिए
  • आपके बिल और इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े डॉक्यूमेंट हो
  • ई वे बिल की कॉपी हो

जीएसटी रिटर्न

  • जीएसटी रिटर्न भरे हुए हों भले ही निल का रिटर्न भरें

नोटिस
अगर नोटिस मिले तो समय पर उसका जवाब दें

सप्लायर्स, कॉन्ट्रेक्टर पर ध्यान दें

  • आपके सप्यालर्स/कॉन्ट्रैक्टर बोगस ना हो
  • आपके सप्लायर्स जीएसटी में रजिस्टर हों

क्या एक्शन हो सकता है

  • गड़बड़ी पाए जाने पर नोटिस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल भी हो सकता है
  • इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़ी पाए जाने पर इलेक्ट्रॉनिक लेजर में ITC ब्लॉक
  • फर्जी आईटीसी लेने पर रिकवरी, प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट अटैच हो सकते हैं
गोल्ड इंडस्ट्री के लिए भारत में SRO लॉन्च, IAGES की क्या खास बात है जानिए WGC के CEO सचिन जैन से
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular