Naveen Jewellers GST, Gwalior Jewellers GST Survey, Naveen Jain: जीएसटी की चोरी करने वालों की धरपकड़ तेज हो गई है। पूरे देश में जीएसटी चोरी करने वालों की पकड़ चल रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक नामी ज्वेलर के यहां GST अधिकारियों ने सर्वे किया। सर्वे में कितने की टैक्स चोरी पकड़ी गई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
फ्री प्रेस अखबार की खबर के मुताबिक ग्वालियर में जीएसटी विभाग में सर्राफा कारोबारी नवीन जैन के यहां जीएसटी अधिकारियों ने सर्वे किया है। ये सर्वे 19 जुलाई 2023 को किया गया था। ग्वालियर में इनकी नवीन ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। इनके यहां पर टैक्स चोरी को लेकर अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुट गए हैं।
देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
दरअसल लंबे समय से जीएसटी को प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी नवीन जैन के द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने जांच की और जांच में पुष्टि होने पर यहां पर छापामार कार्यवाही की गई है।
विभाग के करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी की टीम यहां पर सर्वे किया। नवीन जैन के संस्थान पर टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही यहां पर आवक जावक के रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है।
जीएसटी का ये सर्वे राज्य जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जीएस भालेकर के निर्देशन में एंटी एवेजन विंग के अधिकारी मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में 6 से अधिक जीएसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से किया गया।
अगर आप एक आम ज्वेलर हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जीएसटी का ये सर्वे बहुत छानबीन के बाद होता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से टैक्स चोरी की रिपोर्ट तैयार होती है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका में इस तरह का सर्वे होता है।
ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और इस तरह की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।