Sunday, November 10, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsGold Valuers association: महाराष्ट्र में गोल्ड वैल्युअर्स एसोसिएशन की स्थापना

Gold Valuers association: महाराष्ट्र में गोल्ड वैल्युअर्स एसोसिएशन की स्थापना

Gold Valuers Association: महाराष्ट्र में सोने की ज्वेलरी से जुड़े लोगों ने गोल्ड वैल्युअर्स एसोसिएशन की स्थापना की है। ये संस्था सोने का मूल्याकंन करने वालों को न्याय दिलाने और उनके मुद्दे उठाने का काम करेगी। इस संस्था में ज्वेलरी इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल रहेंगे।

सोना लोगों की हमेशा से ही प्रिय धातु रहा है। ये आज भी हर भारतीय का इमरजेंसी फंड है। कभी भी पूंजी की कमी पड़ती है तो आदमी झट से गहने गिरवी रखकर या बेचकर नकदी ले आता है। लोग बैंक, क्रेडिट यूनियन या गैर वित्तीय संस्थानों में भी सोना गिरवी रखता है। ग्राहक को अपनी रकम का सही मूल्यांकन करवाना जरूरी है ताकि उसे उसका उचित दाम मिले साथ ही मूल्याकंन करने वाले को भी उचित फीस मिले।

गोल्ड वैल्यूअर का काम बड़े जोखिम का होता है। इन लोगों का अपने काम का उचित दाम भी नहीं मिलता। इनको कई तरह की समस्याएं भी होती है। महाराष्ट्र में मूल्यांकन करने वालों को न्याय दिलाने के लिए इंडस्ट्री के लोगों ने साथ आकर महाराष्ट्र में राज्य स्तर की रजिस्टर्ड संस्था ‘गोल्ड वैल्युअर्स एसोसिएशन’ (Gold Valuers Association) बनाई है। इसमें महाराष्ट्र के जिलों, तालुका और गांव स्तर के सुनार और सुनार संगठन सदस्य होंगे।

नोट: अगर आप भी आपके सराफा एसोसिएशन से जुड़ी खबरें हमारे पोर्टल पर लगवाना चाहते हैं तो आप खबरें और फोटो हमारे नंबर 8448469588 पर व्हाट्सएप करें या goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।

इस संगठन का दावा है कि ये वैल्यूअर्स को न्याय दिलाएगा और इनसे जुड़े मुद्दों का उठाएगा। इसके अलावा वैल्यूअर्स को स्किल डेवलपमेंट में भी मदद की जाएगी ताकि वो अपना काम अच्छे से कर सकें। एसोसिएशन के सह सचिव सतीश पिटाले ने बताया कि जल्द ही महाराष्ट्र के गांवों में एसोसिएशन के सदस्यों का पंजीकरण शुरू किया जाएगा

सोसायटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम काले, विशेषज्ञ मार्गदर्शक आनंद पेडनेकर और भरत ओसवाल, आयोजक भैयाभाऊ भामरे, निदेशक अनिल वाघडकर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र डिंडोरकर, उपाध्यक्ष नचिकेत भुरके हैं। चेतन राजापुरकर, सचिव संजय वाघ, कोषाध्यक्ष दीपक देवरुखकर, सह कोषाध्यक्ष कालिदास कंदलगांवकर हैं। मानद सदस्य संतोष भाडेकर, समीर शाह और विश्वनाथ किनिकर हैं।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देख सकते हैं। आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular