सोने और चांदी के भाव में हाल के दिनों में भारी उतार-चढ़ाव रहा इस कारण से कई लोगों को भारी नुकसान हुआ। ज्वेलर्स ने अपने सोने चांदी की MCX पर हेजिंग नहीं की इस कारण से भाव में उतार-चढ़ाव का भारी असर उन पर पड़ा। इसी को देखते हुए Gold Price Today और केडिया एकेडमी मिलकर 29 जून 2024 को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रहा है। ‘बुलियन उत्सव’ नाम का ये आयोजन खासतौर पर ज्वेलर्स के लिए है। इसमें ट्रेडर्स भी भाग ले सकते हैं।
दरअसल बहुत सारे ज्वेलर्स अपनी दुकान में रोज सोने की बिक्री करते हैं पर उसकी वो हेजिंग नहीं करते हैं दूसरे दिन भाव में उठापटक होने से उनके स्टॉक की हेजिंग नहीं होने से उनको नुकसान होता है। आप अपने सोने चांदी की हेजिंग एक्सचेंज में कर सकते हैं। इससे आपको होने वाला नुकसान कम हो सकता है। कैसे इसकी जानकारी इस वर्कशॉप में दी जाएगी। साथ ऑप्शन में सोने, चांदी की ट्रेडिंग कैसे होती है इसके बारे में भी बताया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन लिंक- https://shorturl.at/7lzxD
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया इस वर्कशॉप में आपको बुलियन ट्रेडिंग (सोना, चांदी) की ट्रेडिंग की बारिकी सिखाएंगे। उनके साथ आपको अजय केडिया के साथ Live सवाल और जवाब का मौका भी मिलेगा। साथ ही ज्वेलर्स कैसे अपने कारोबार के लिए MCX पर हेजिंग कर सकते हैं इसकी जानकारी भी देंगे। हेजिंग का अर्थ है ज्वेलर या बुलियन डीलर जिस सोने चांदी की बिक्री अपनी दुकान में करते हैं उसको एक्सचेंज पर भी उसी दिन खरीदना ताकि उनकी रिस्क मैनेज हो सके। इससे ज्वेलर्स या बुलियन डीलर को होने वाला नुकसान कम हो जाता है। इसकी स्ट्रैटेजी बताई जाएगी।
रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर, आज ही तुरंत रजिस्टर कर बुकिंग करें
रजिस्ट्रेशन लिंक- https://shorturl.at/7lzxD
रजिस्ट्रेशन फीस: ₹6000
लास्ट मिनट ऑफर 35 फीसदी डिस्काउंट के साथ: ₹ 4000
बुलियन वर्कशॉप का शेड्यूल 29 जून 2024
10:00 AM – 11:15 AM (Basics): बुलियन ट्रेडिंग के फंडामेंटल कॉनसेप्ट, मार्केट डायनामिक्स और इन्वेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी
11:15 AM – 11:30 AM (Q&A Session): पार्टिसिपेंट के सवालों के जवाब
11:30 AM – 12:00 PM (Break): शॉर्ट ब्रेक
12:00 PM – 1:30 PM (Technical): चार्ट, पैटर्न और इंडिकेटर्स के आधार पर बुलियन मार्केट से जुड़े टेक्निकल एनालिसिस
1:30 PM – 1:45 PM (Q&A Session): सवाल और जवाब का सेशन
वर्कशॉप ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसको केडिया एकेडमी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।