Gold Silver Price, सोने का भाव आज का 2020, 24 कैरेट गोल्ड का रेट: सोना-चांदी के भाव में बीते कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के चलते शनिवार को दिल्ली और लखनऊ के सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दामों में गिरावट देखी गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव 850 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 42870 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह ही चांदी भी मुनाफावसूली, ज्वैलरी एवं औद्यौगिक मांग में कमी के कारण 1100 रुपए टूटने के साथ 45,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई।
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव कमजोर रहे। लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 600 रुपए (प्रति दस ग्राम) तक नीचे आ गए। लखनऊ सर्राफा में 24 कैरेट गोल्ड का खुदरा रेट 43,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।
वहीं 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी का रेट 42800 रुपए रहा। 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का भाव 39240 रुपए रहा। लखनऊ में शनिवार को चांदी (ज्वैलरी) के भाव 1500 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 46800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए।
मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 41530 रुपए रहा। वहीं चांदी 44500 (जीएसटी अलग से) रुपए रही।
नासिक में सोने (ज्वैलरी) का भाव 41590 रुपए और चांदी का भाव 44800 (+GST) रुपए प्रति किलो रहा। जलगांव में ज्वैलरी में सोने का भाव 41600 रुपए और चांदी का भाव 44700 (+GST) रुपए रहा।
खगड़िया में सोने का भाव 42500 रुपए और चांदी का भाव 45300 रुपए रहा। शनिवार को जबलपुर में सोने का भाव 42300 रुपए और चांदी का भाव 45700 रुपए प्रति किलो रहा। कासगंज में सोने का भाव 42000 रुपए और चांदी का भाव 46000 रुपए रहा।
सप्ताहंत तक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के दाम में गिरावट आई। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1600 डॉलर से 1586.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, वहीं चांदी का भाव भी कमजोर होकर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों और कारोबारियों का कहना है कि बीते सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का दबाब अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार, कच्चे तेल और डॉलर की कीमतों पर रहा।
जिसके चलते सोना-चांदी निवेशकों के पहली पसंद रहें, और दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी का माहौल रहा। इसी तेजी के माहौल के बाद एकाएक मुनाफावसूली का माहौल बना और सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।