सोना भाव आज 2020, MCX Gold Silver: सोने और चांदी का भाव आज तेज रहेगा या मंदा, जानिए बड़े एक्सपर्ट की राय

goldnewstoday

सोना भाव आज 2020, MCX Gold Silver: सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। यहां जानिए आज 19 फरवरी 2020 को सोने, चांदी का भाव कैसा रह सकता है। मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1600 डॉलर के ऊपर रहा। चांदी का भाव 18.3 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस तक आ गया। कोरोना वायरस के नए केस ज्यादा सामने नहीं आने के कारण सोने के भाव में हल्की गिरावट देखी गई।

महत्वपूर्ण सूचना: सोने, चांदी की न्यूज का ये अपडेट कुछ निजी कारणों से बंद कर दिया गया था। इतने दिन आपकी मदद नहीं कर पाने का हमें दुख है। गोल्ड प्राइज टूडे की टीम इस सेवा को दोबारा शुरू करना चाहती है। इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है। अगर आप सहयोग कर सकते हैं तो हमें 8448469588 पर YES लिखकर भेजें।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालांकि स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिरकर 1600.67 डॉलर प्रति आउंस पर चला गया। मंगलवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का भाव 170 रुपए तेज होकर 42450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। वहीं चांदी 100 रुपए की तेजी के साथ 48000 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक आज सोने और चांदी में तेजी की संभावना है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने नीचे में 1593.7 डॉलर और ऊपर में 1608.8 डॉलर की रैंज रहेगी।

वहीं एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने को MCX पर 41300 रुपए के लेवल पर खरीदना चाहिए। उन्होने 41050 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। वहीं सोने के लिए MCX पर उन्होंने 41650 रुपए का टारगेट दिया है।

गुप्ता के मुताबिक चांदी को 47200 रुपए के लेवल पर MCX पर खरीदना चाहिए। उन्होंने इसके लिए 41800 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। MCX पर चांदी के लिए उन्होंने 47700 रुपए का लक्ष्य दिया है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।