Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold, Silver Price Today: सोने, चांदी का भाव आज गिरा, जानिए रेट

Gold, Silver Price Today: सोने, चांदी का भाव आज गिरा, जानिए रेट

Gold, Silver Price: बड़ी तेजी के बाद आज सोने, चांदी के भाव में गिरावट आ गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों का भाव शनिवार को गिर गया। दिल्ली में सोने का भाव 20 जुलाई को 80 रुपए गिरकर 35870 रुपए हो गया। वहीं चांदी का भाव भी 335 रुपए गिरकर 41700 रुपए पर आ गया।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1425 डॉलर पर बंद हुआ वहीं चांदी का भाव 16.23 डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में भारी उतार-चढ़ाव रहा। MCX पर सोने का भाव सुबह में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था हालांकि रात में मुनाफा वसूली से गिर गया।

MCX पर भी शुक्रवार रात सोने के भाव में 108 रुपए की गिरावट आई और ये 35048 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 58 रुपए गिरकर 40680 रुपए पर पहुंच गया।

जानकारों के मुताबिक सोने के भाव में अगले तेजी से पहले एक बार गिरावट आएगी। रेलीगेयर कमोडिटी में वाइस प्रेसीडेंट सुगंधा सचदेवा के मुताबिक अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक 31 जुलाई को होगी। उस बैठक से पहले सोने के भाव में एक बार गिरावट आ सकती है।

आज शनिवार होने के कारण MCX और इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट बंद है। यहां जानिए देश के बड़े शहरों के सर्राफा में सोने और चांदी का आज 20 जुलाई का भाव।

Gold, Silver Price Today 20 July 2019

शहरसोना 99.5 (Gold) भाव रुपए मेंचांदी (Silver)
दिल्ली (Gold Price Delhi) 3587041700
मुंबई (Gold Price Mumbai)34830 जीएसटी अलग से 40,500
चेन्नई (Gold Price Chennai)33,45044,000
लखनऊ (Gold Price Lucknow)3550042100
इंदौर (Gold Price Indore)3555040600
रायपुर (Gold Price Raipur)3595041100
सीधी (Gold Price Sidhi)3440040500
नेल्लोर (Gold Price Nellore)34350
बेगूसराय (Gold Price Begusarai)3440040000
खगड़िया (Gold Price Khagaria)3435031600
कासगंज (Gold Price Kasganj)34250 40200
भोपाल (Gold Price Bhopal)3375040700
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh)3340042000
नाशिक (Gold Price Nashik)34380 40850
जलगांव (Gold Price Jalgaon)3438040700
नांदेड़ (Gold Price Nanded)3440040500
जालना (Gold Price Jalna)3435040800

गोल्ड, सिल्वर भाव और न्यूज के लिए आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें।

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular