Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Silver Price Today: देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का...

Gold Silver Price Today: देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का रेट

Gold Silver Price Today: आज सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहा। दिल्ली में आज सोने का भाव स्थिर रहा। वहीं मुंबई में भाव 99 रुपए गिर गया। सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर होने के कारण भारत के भाव में कमी आई।

हालांकि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आज ब्याज दरें घटने के संकेत दिए हैं। इससे शाम को 6:30 बजे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में फिर बड़ी तेजी देखी जा रही है।

इंटरनेशनल लेवल पर स्पॉट भाव 1410 डॉलर और चांदी का भाव 15.28 डॉलर चल रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर भाव में तेजी के पीछे फेडरल रिजर्व का बयान है।

शाम को MCX पर भी सोने, चांदी में तेजी आ गई। लखनऊ में आज सोने का भाव 100 रुपए गिर गया। हालांकि पटना में सोने का भाव 150 रुपए तेज हो गया। यहां जानिए देश के बड़े शहरों में आज सोने चांदी का भाव।

Gold, Silver Price 10 July

शहरसोना (99.5 फीसदी) (Gold Price)चांदी (Silver Price)
दिल्ली34,87038900
मुंबई3432737680
अहमदाबाद3512038795
बंगलौर3510038860
चेन्नई3513038860
कोचीन35135
हैदराबाद3508038800
जयपुर3510038750
कोलकाता3522039030
इंदौर3500038300
लखनऊ3570040100
पटना3520038900
चंडीगढ़3300039000
सालेम3542039000
मैसूर35330
कानपुर35570
सोना इंटरनेशनल स्पॉट रेट1408 डॉलर15.2 डॉलर
MCX

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular