Gold, Silver Price, सोना भाव आज का: होली होने के कारण मंगलवार को सराफा और MCX पर कामकाज बंद था। इंटरनेशनल मार्केट चालू था। इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत 1 फीसदी तक गिर गई। जानिए बुधवार को भारत में सोने, चांदी के भाव की चाल कैसी रहेगी।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप, क्रूड के गिरते भाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड गिरने के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में काभी उथल पुधल है।
सोने के भाव ने सोमवार को 1703 डॉलर की ऊंचाई छुई थी। इसके बाद से इसमें गिरावट आ गई। भारतीय बाजार में भी शेयर मार्केट की गिरावट के कारण भाव में उतार-चढ़ाव रहा। सोने, चांदी के भाव पर रुपए की कमजोरी का भी असर दिखा।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहेगी। जैन ने कहा कि MCX पर सोने का भाव 43200 से 44100 की रैंज में रहेगा। MCX पर चांदी का भाव भी 45700 से 46650 की रैंज में रहेगा।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंच गया था। रुपए ने 74.49 का नया निचला स्तर बनाया। जैन के मुताबिक आज भी रुपए में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। उनके मुताबिक रुपए का वायदा 74.1 डॉलर से 74.55 डॉलर की रैंज में ट्रेड करेगा।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने गोल्ड प्राइस टूडे को बताया कि MCX पर आज सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 43600 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
इसके लिए 43350 रुपए का स्टॉप लॉस और 44300 रुपए का लक्ष्य दिया है। उन्होंने MCX पर चांदी का मई वायदा 46000 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45500 रुपए का स्टॉपलॉस और 46700 रुपए का लक्ष्य दिया है।
केडिया एडवायजरी के प्रमुख अजय केडिया ने गोल्ड प्राइस टूडे से बातचीत में कहा कि आज सोने, चांदी में तेजी रहेगी। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 43650 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 43500 रुपए का स्टॉप लॉस और 43850-43980 रुपए का लक्ष्य दिया है।
उन्होंने MCX पर चांदी का मार्च वायदा 46100 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45850 रुपए का स्टॉपलॉस और 46450-46650 रुपए का लक्ष्य दिया है।
सराफा बाजार के जानकारों के मुताबिक MCX और इंटरनेशनल मार्केट को देखते हुए आज हाजिर बाजार में भी सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।