Gold, Silver Price News: लॉकडाउन के बाद कई शहरों में सुनार भाईयों की दुकानें खुल चुकी हैं। ऐसे में अब इनकी नजर सोने, चांदी के भाव में आ रहे उतार-चढ़ाव पर है। यहां जानिए 28 मई 2020 को सोने, चांदी का भाव कैसा रह सकता है।
सोने और चांदी के भाव बुधवार को कमजोरी के साथ खुले। MCX पर मिड सेशन में अपने सपोर्ट लेवल को भी छुआ। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1700 डॉलर के स्तर से नीचे चला गया पर 1692 डॉलर के सपोर्ट पर टिका रहा।
चांदी ने भी अपना 17.20 डॉलर का सपोर्ट लेवल छुआ पर 17.55 डॉलर पर बंद हुई। बुधवार को कारोबार के दौरान सोने, चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।
डॉलर इंडेक्स में करेक्शन और अमेरिका-चीन के तनाव के कारण दोनों ही कीमती धातुओ में अपने निचले स्तर से रिकवरी आई। सोने का भाव 1710 डॉलर पर सेटल हुआ और चांदी ने 17.7 का लेवल फिर से छुआ।
MCX पर भाव ने 45775 रुपए का निचला स्तर और 46570 रुपए का ऊंचा स्तर छुआ। आखिरकार MCX पर सोने का वायदा भाव 46400 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। चांदी ने भी 46958 रुपए का स्तर छुआ और फिर से रिकवरी की। चांदी ने दिन के कारोबार के दौरान 48490 रुपए का उच्चतम स्तर बनाया।
पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक आज सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आज अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े, घरों की बिक्री के आंकड़े और ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर के आंकड़े जारी होंगे।
जैन के मुताबिक आज गोल्ड के लिए इंटरनेशनल मार्केट में 1692 से 1728 डॉलर की रैंज रह सकती है। वहीं MCX पर भाव 45900 रुपए से 46770 रुपए की रैंज में रह सकता है। चांदी का भाव भी 17.4 डॉलर से 18 डॉलर के बीच ट्रेड हो सकता है। वहीं MCX पर भाव 47700 से 49100 की रैंज में रह सकता है।
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का जून वायदा 46500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46180 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 46750-46900 रुपए तक जा सकता है।
केडिया के मुताबिक चांदी में भी खरीद की जा सकती है। केडिया ने कहा कि MCX पर चांदी का मई वायदा 48100 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 47600 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 48600-48900 रुपए पर जा सकता है। वहीं रुपया 75.85-75.7 तक जा सकता है।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का जून वायदा 46100 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45850 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 46700 रुपए तक जा सकता है।
गुप्ता ने चांदी में भी खरीद की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का मई वायदा 48000 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 47550 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 48700 रुपए पर जा सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 8 बजे सोने का भाव 1714 डॉलर और चांदी का 17.33 डॉलर चल रहा है। MCX पर बुधवार शाम को सोने का भाव 125 रुपए तेज होकर 46447 रुपए और चांदी का भाव 579 रुपए तेज होकर 48400 रुपए रहा।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।