सोना भाव आज 2019, MCX Gold Silver Target: अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव में तेजी के संकेत, जानिए दिग्गज एक्सपर्ट की राय

Gold price outlook weekly

सोना भाव आज 2019, Gold Price Outlook: सोने और चांदी का भाव अगले हफ्ते 23 सितंबर से 27 सितंबर 2019 तक कैसा रहेगा इस पर गोल्ड प्राइस टूडे (Gold Price Today)ने दिग्गज कमोडिटी एक्सपर्ट्स से बात की। अधिकतर एक्सपर्ट अगले हफ्ते सोने और चांदी के रेट (Gold Silver Rate) में तेजी के संकेत दे रहे हैं। यहां जानिए इसके पीछे क्या कारण है और MCX पर सोने (MCX Gold), चांदी का रेट (Silver Rate) कितना ऊपर जा सकता है।

सोने और चांदी के भाव में पिछले हफ्ते कंसोलिडेशन आ गया। स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) ने 1500 डॉलर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट होल्ड किया। सोना इंटरेशनल मार्केट में 1513 डॉलर पर बंद हुआ। MCX पर सोने के भाव ने 37500 रुपए का महत्वपूर्ण सपोर्ट होल्ड किया। MCX पर सोना 37727 रुपए पर बंद हुआ।

रुपए में मजबूती के कारण पिछले सप्ताह सोने, चांदी के भाव पर और दबाव आ गया। इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक अगले हफ्ते ईरान और सऊदी अरब के बीच चल रहे तनाव के कारण सोने, चांदी में तेजी रहेगी। 1500 डॉलर का लेवल अगले हफ्ते सोना होल्ड करेगा।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

जैन के मुताबिक MCX पर सोना 37330 रुपए का लेवल होल्ड करेगा। ऊपर में सोने का भाव 38050 रुपए तक जा सकता है। चांदी के भाव ने 17.4 डॉलर का महत्वपूर्ण सपोर्ट होल्ड किया और भाव 17.83 पर बंद हुआ।

MCX पर भाव को 45800 रुपए का महत्वपूर्ण सपोर्ट होल्ड किया और चांदी 46523 रुपए पर बंद हुई। जैन ने कहा कि चांदी का भाव 45800 रुपए का लेवल होल्ड करेगा। अगर MCX पर भाव 46700 रुपए के ऊपर बना रहा तो भाव 47100-47300 रुपए तक जा सकता है।

ज्वेलरी सेक्टर में 55 लाख लोगों की नौकरियों पर खतरा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक सोने का भाव कॉमेक्स पर 1495 डॉलर से 1480 डॉलर का सपोर्ट बनाए रखेगा। भाव को ऊपर में 1555 का रेसिसटेंस है।

बाजार की अमेरिका और चीन के बीच हो रही व्यापार वार्ता पर नजर है जो अक्टूबर में होने वाली है। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 400 चीनी सामान पर टैरिफ हटाने का एलान किया था इस कारण से सोने, चांदी के भाव में ज्यादा तेजी नहीं आई।

तपन के मुताबिक भारत में कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के कारण रुपए में आई मजबूती से भाव पर दबाव रह सकता है। चांदी के भाव में नया निवेश आ सकता है। बेस मेटल के कारण भी चांदी के भाव को सपोर्ट मिलेगा। कॉमेक्स पर चांदी को 17.6 डॉलर पर सपोर्ट है और 18.4 पर रेसिसटेंस है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

तपन के मुताबिक MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 47800 से 48500 की रैंज दिखा सकता है। भाव को 45600 पर नीचे में सपोर्ट है। उन्होंने कहा कि MCX पर सोने के अक्टूबर फ्यूचर्स को 36900 पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर में भाव 38400 तक जा सकता है। पटेल ने कहा कि MCX पर सोने के भाव के लिए रुपए में उतार-चढ़ाव को देखना महत्वपूर्ण होगा।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने को 37500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है।

इसके लिए 37100रुपए का स्टॉप लॉस और 38200 रुपए का लक्ष्य दिया है। उन्होंने MCX पर चांदी को46500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45800 रुपए का स्टॉपलॉस और 47500 रुपए का लक्ष्य दिया है।

22 कैरेट गोल्ड का रेट

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने MCX अक्टूबर सोने का वायदा 37500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 37200 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक अगले हफ्ते सोने का MCX पर भाव 38200 रुपए तक जा सकता है।

केडिया ने चांदी का वायदा 46400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 45700 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक चांदी का भाव 47500 रुपए तक जा सकता है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।