Gold, Silver Outlook: सोने और चांदी के भाव में एक बार फिर से तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। बुधवार को चांदी में बड़ी तेजी आई। यहां जानिए आज 18 जुलाई को हाजिर और MCX में सोने, चांदी में कितनी तेजी आ सकती है।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने और चांदी के भाव (Gold, Silver Price)में आज तेजी देखने को मिलेगी। डॉलर इंडेक्स में गिरावट और आईएमएफ के डॉलर के ओवरवैल्यू होने के बयान के बाद इसमें और तेजी आ गई। सोने में खरीदारी देखी जा रही है।
सोने के भाव (Gold Price) ने इंटरनेशनल लेवल पर 1425 डॉलर का लेवल तोड़ दिया है। वहीं MCX पर सोने का भाव (Gold MCX) 35100 रुपए के पार चला गया है। चांदी के भाव ने भी MCX में 40 हजार रुपए का लेवल तोड़ दिया। इंटरनेशनल लेवल पर चांदी का भाव 15.80 के लेवल के पार चली गई।
जानकारों के मुताबिक आज MCX पर सोने का भाव 150 से 200 रुपए तेज हो सकता है वहीं चांदी के भाव में 400 से 500 रुपए की तेजी देखी जा सकती है। मुंबई के ज्वेलर कुमार जैन के मुताबिक आज हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में तेजी आएगी।
मनोज कुमार जैन ने कहा कि सोने और चांदी के भाव ज्यादा ही तेज हो गए हैं इसलिए ट्रेडर्स को नई खरीद के लिए भाव गिरने का इंतजार करना चाहिए। कुल मिलाकर सोने और चांदी में तेजी रहेगी। ऐसे में अगर भाव गिरता है तो खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोने ने बुधवार को 1400 डॉलर और चांदी ने 15.40 डॉलर का लेवल टेस्ट किया।
उन्होंने सोने को 35050 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज MCX पर सोने का भाव आज ऊंचे में 35250-35300 रुपए तक आ सकता है। जैन ने 34890 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
देश के 15 बड़े शहरों के सराफा में सोने, चांदी के भाव
उन्होंने चांदी को 40000 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक चांदी का भाव आज तेज होकर 40600 रुपए तक आ सकता है। इसके लिए उन्होंने 39780 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 34900 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 34700 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव आज ऊपर में 35300 रुपए तक आ सकता है
अनुज गुप्ता ने MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 39600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 40000 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव ऊपर में 40600 रुपए तक जा सकता है।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में कमोडिटी के रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के MCX पर सोने का अगस्त 35150 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 35240 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। उन्होंने आज सोने का लक्ष्य 34850 रुपए दिया है।
त्रिवेदी ने आज चांदी के लिए सितंबर वायदा 39900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 40100 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव ऊपर में 40400रुपए प्रति किलो हो सकता है।
गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
आज इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1422 डॉलर और चांदी का भाव 16 डॉलर प्रति औंस चल रहा है। बुधवार रात को MCX पर सोने के भाव में 316 रुपए की तेजी आई और ये 35128 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के भाव में 884 रुपए की तेजी आई और ये 40210 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।