Gold, Silver: आज सोने, चांदी के भाव में कारोबार तेज रहेगा या मंदा। इस पर गोल्ड प्राइस टूडे ने 3 बड़े एक्सपर्ट से चर्चा की। इस हफ्ते सोने का भाव एक रैंज में ही घूम रहा है। MCX पर भी कोई खास तेजी नहीं देखी जा रही है।
इंडिया निवेश के डायरेक्टर और कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक इंटरनेशनल लेवल पर सोने का भाव (Gold Price) 1400 डॉलर का लेवल होल्ड करेगा। वहीं MCX पर सोने (Gold MCX) के भाव को 34700 रुपए पर सपोर्ट है।
चीन में कमजोर इकोनॉमिक डेटा से सोने के भाव को सपोर्ट मिला। चीन की विकास दर 27 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। उनके मुताबिक विश्व की धीमी ग्रोथ और जियो पोलिटिकल तनाव से कीमतों को सपोर्ट मिलेगा।
आज 16 जुलाई 2019 को सोने को 34700 रुपए पर सपोर्ट रहेगा। वहीं ऊंचे में सोना 35000 से 35100 रुपए तक जा सकता है। जैन के मुताबिक अगर सोने का भाव MCX पर 35100 रुपए का लेवल तोड़ता है या इससे ऊपर टिकता है तभी इसमें नई खरीदारी देखने को मिलेगा।
चांदी का भाव (Silver Price) सोमवार को 38500 रुपए पर बंद हुआ ये अब ऊंचे में 38800 से 39000 रुपए के लेवल पर बढ़ रहा है। चांदी को 38300 और 38500 रुपए पर सपोर्ट है। जैन ने गिरावट पर सोने, चांदी में खरीद की सलाह दी है।
देश के बड़े शहरों के सराफा में सोने, चांदी के भाव
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने, चांदी के भाव में तेजी आ सकती है। उन्होंने ने MCX पर सोने (MCX Gold)का अगस्त वायदा 34750 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 34550 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव आज ऊपर में 35200 रुपए तक आ सकता है
अनुज गुप्ता ने MCX पर चांदी को 38150 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 38500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव ऊपर में 39200 रुपए तक जा सकता है।
गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में कमोडिटी के रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज सोने, चांदी का भाव कमजोर रहेगा। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 34900 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 34990 का स्टापलॉस लगाने की सलाह दी है। उन्होंने आज सोने का लक्ष्य 34760 रुपए दिया है।
त्रिवेदी ने आज चांदी के लिए सितंबर वायदा 38900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 38700 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव नीचे में 38300 रुपए प्रति किलो हो सकता है। जानकारों के मुताबिक आज हाजिर बाजार में सोने के भाव में स्थिरता रह सकती है या हल्की तेजी आ सकती है।
आज इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1413 डॉलर और चांदी का भाव 15.34 डॉलर प्रति औंस चल रहा है। सोमवार रात को MCX पर सोने के भाव में13 रुपए की गिरावट आई और ये 34892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के भाव में 260 रुपए की तेजी आई और ये 38650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।