MCX Gold, Silver Price, सोना भाव: सोने और चांदी के भाव में MCX पर गुरुवार को 1 फीसदी की तेजी रही। दूसरी तरफ देश के बड़े सराफा बाजारों में सोना, चांदी सस्ते हुए। आगे जानिए शुक्रवार को सोना, चांदी का क्या हाल रहेगा।
गुरुवार को कैलिफोर्निया में इमरजेंसी घोषित होने के बाद अमेरिका का शेयर बाजार डाओ जोंस 1000 प्वाइंट गिर गया। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए ऐसा हुआ।
दूसरी तरफ यस बैंक के संकट के कारण भारत में घरेलू बाजार में रुपया कमजोर हुआ। लोगों ने सुरक्षित निवेश सोने, चांदी में निवेश की तरफ रूख किया इसके बाद MCX पर सोने, चांदी में तेजी आ गई।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1670 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का लेवल क्रॉस कर गया। चांदी का भाव भी 17.4 डॉलर के लेवल के पार चली गई। MCX पर सोने का भाव 44500 रुपए और चांदी के रेट ने 47200 का लेवल पार कर लिया। शुक्रवार की सुबह इंटरनेशनल मार्केट में 1672 डॉलर और चांदी 17.38 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन ने गोल्ड प्राइस टूडे को बताया कि ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट और यस बैंक के ड्रामे के कारण आज सोने, चांदी में तेजी की संभावना है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1688 से 1700 डॉलर का का लेवल टेस्ट कर सकता है। चांदी का भाव 17.17 से 18 डॉलर तक जा सकती है।
जैन ने कहा कि अगर हम भारतीय बाजारों की बात करें तो MCX पर सोने का भाव 44440 रुपए के ऊपर बना रहा तो भाव 44800 से 45000 तक के लेवल दिखा सकते हैं। आज 44100 रुपए सोने के लिए बड़ा सपोर्ट है। 2020 में अब तक MCX पर सोने का भाव 13 फीसदी तेज हो चुका है।
MCX पर चांदी का भाव अगर 47200 रुपए का लेवल के ऊपर गया तो 47700 से 48100 रुपए तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। आज 46850 चांदी के लिए बड़ा सपोर्ट है। जैन के मुताबिक कुल मिलाकर आज सोने, चांदी में तेजी का ही माहौल रहेगा। अगर गिरावट आती है तो खरीदारी करनी चाहिए।
जैन ने कहा कि रुपए का वायदा 74 डॉलर का लेवल क्रॉस कर सकता है। अगर रुपया डॉलर के मुकाबले 74.2 पर बंद हुआ तो ये 74.8 से 75.5 तक के लेवल दिखा सकता है।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने गोल्ड प्राइस टूडे को बताया कि MCX पर आज सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44200 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 43900 रुपए का स्टॉप लॉस और 44900 रुपए का लक्ष्य दिया है।
उन्होंने MCX पर चांदी का मार्च वायदा 47200 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46700 रुपए का स्टॉपलॉस और 48300 रुपए का लक्ष्य दिया है।
केडिया एडवायजरी के प्रमुख अजय केडिया ने गोल्ड प्राइस टूडे से बातचीत में कहा कि आज सोने, चांदी में तेजी रहेगी। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44250 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 44000 रुपए का स्टॉप लॉस और 44500-44850 रुपए का लक्ष्य दिया है।
उन्होंने MCX पर चांदी का मार्च वायदा 47100 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46700 रुपए का स्टॉपलॉस और 47550-48100 रुपए का लक्ष्य दिया है।
सराफा बाजार के जानकारों के मुताबिक आज MCX और इंटरनेशनल मार्केट की तेजी को देखते हुए हाजिर बाजार में भी सोने, चांदी के भाव में तेजी रहेगी। चंडीगढ़ सराफा असोसिएशन के सूरज चौहान के मुताबिक आज सुबह दिल्ली में सोने का भाव जीएसटी के साथ 45550 रुपए पर खुला। वहीं 99.99 सोने का भाव 45780 रुपए खुला। चांदी का भाव जीएसटी बिल के साथ 48500 रुपए खुला।
गुरूवार को दिल्ली, इंदौर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखी गई। बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव यहां जानिए।
बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।