Gold, Silver Price: सोने चांदी के भाव में फिर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिर गया है। यहां जानिए गुरूवार को क्या होगा।
सोने और चांदी के भाव में बुधवार को रात में फिर भारी गिरावट देखने को मिली। डॉलर का भाव 2 फीसदी बढ़ गया। इंट्रा डे के दौरान डॉलर इंडेक्स 101.5 तक पहुंच गया था। पूरे विश्व में अब कोरोना वायरस का डर घर चुका है।
ग्लोबल वित्तीय मार्केट में भारी बिकवाली जारी है। अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले 2 हफ्तों में 4 बार लोअर सर्किट लग चुका है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद भी सोने, चांदी का भाव तेज नहीं हो पा रहा है।
निवेशक अब ज्यादा सर्तक होकर अमेरिकी डॉलर की तरफ जा रहे हैं। सोने के भाव का 1500 डॉलर से नीचे चले गए। वहीं चांदी का भाव भी 12 डॉलर के नीचे बुधवार को आ गया। इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक आज भी सोने, चांदी के भाव में भारी उतार-चढ़ाव रहेगा।
जैन के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1450 से 1532 डॉलर की रैंज में रह सकता है। वहीं चांदी का भाव 11.40 से 12.80 डॉलर के बीच रह सकता है। MCX पर सोने का भाव 38300 से 40400 की रैंज में रह सकता है। वहीं चांदी का भाव 32500 रुपए से 35800 की रैंज में रह सकता है।
चंडीगढ़ में सोने का भाव 19 मार्च 2020 गुरूवार को सुबह जीएसटी बिल के साथ 41600 रुपए खुला। वहीं 22 कैरेट सोने का बाव 38900 रुपए खुला। 18 कैरेट का सोना आज चंडीगढ़ में 32500 रुपए में मिल रहा है। चांदी का भाव गिरकर 37400 रुपए पर आ गया है।
दिल्ली में आज सुबह सोने का भाव 41540 रुपए खुला। इसमें जीएसटी शामिल है। वहीं बिठुर सोने का भाव 40950 रुपए खुला। चांदी का भाव जीएसटी के साथ 37100 रुपए पर खुला।
देहरादून में सोने का भाव 41550 रुपए खुला। वहीं जीएसटी के साथ चांदी का भाव 37000 रुपए खुला। 22 कैरेट सोने का भाव 38230 रुपए रहा। चांदी का 10 ग्राम का सिक्का अभी 470 रुपए में मिल रहा है।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने, चांदी में कमजोरी रहेगी। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 40000 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 40500 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना गिरकर 39200 रुपए पर आ सकता है।
गुप्ता ने MCX पर चांदी का मई वायदा 34200 पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 35000 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि चांदी गिरकर 32000 रुपए तक आ सकती है।
केडिया एडवायजरी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी में कमजोरी ही रहेगी। उन्होंने MCX पर सोने का वायदा 40500 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 40800 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना गिरकर 39800 रुपए पर आ सकता है।
उन्होंने MCX पर चांदी का वायदा 35600 पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 36200 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। चांदी गिरकर 34200 रुपए तक आ सकती है।
गुरूवार को सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1471 डॉलर और चांदी का भाव 11.88 डॉलर पर बंद ट्रेड कर रहा है। बुधवार को MCX पर सोना वायदा 382 रुपए की गिरावट के साथ 39812 रुपए पर और चांदी का वायदा भाव 1353 रुपए गिरकर 34100 रुपए पर बंद हुआ।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।