Gold, Silver: सोने, चांदी के भाव की आज चाल कैसी रहेगी, यहां जानिए

gold Price outlook 10 july

Gold, Silver Outlook Today: सोने और चांदी के भाव में पिछले 3 दिन से कमजोरी दिख रही है। क्या आज हाजिर और MCX में भी भाव में कमजोरी रहेगी याा तेजी आएगी, जानिए एक्सपर्ट की राय।

इंडिया निवेश में डायरेक्टर और कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज सोने, चांदी के भाव एक रैंज में रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव के कारण सोने का भाव रिकवर हो गया।

इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच चल ट्रेड समझौते पर भी कोई अपडेट नहीं है। फेडरल रिजर्व के बयान से ब्याज दरों में कटौती पर अनिश्चितता दिख रही है। इससे डॉलर इंडेक्स में तेजी आ रही है। मनोज जैन के मुताबिक सोने, चांदी का भाव एक रैंज में ही ट्रेड करेगा।

उन्होंने सोने को 34700 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज MCX पर सोने का भाव गिरकर 34400 रुपए तक आ सकता है। जैन ने 34850 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

उन्होंने चांदी को 38250 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक चांदी का भाव आज गिरकर 37900 रुपए तक आ सकता है। इसके लिए उन्होंने 38400 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है।

9 जुलाई को बड़े शहरों के हाजिर बाजार में सोने, चांदी का भाव यहां जानिए

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता ने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 34400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 34250 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव आज ऊपर में 34800 रुपए तक आ सकता है

अनुज गुप्ता ने MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 37550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 37900 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव ऊपर में 38600 रुपए तक जा सकता है।

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में कमोडिटी के रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज सोने, चांदी का भाव कमजोर रहेगा। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 34600 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। उन्होंने आज सोने का लक्ष्य 34400 रुपए दिया है।

त्रिवेदी ने आज चांदी के लिए सितंबर वायदा 38400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 38200 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव नीचे में 37800 रुपए प्रति किलो हो सकता है।

जानकारों के मुताबिक MCX और इंटरनेशनल बाजार को देखते हुए आज हाजिर बाजार में भाव स्थिर रह सकते हैं या थोड़ी कमजोरी रह सकती है।

आज इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1394 डॉलर और चांदी का भाव 15 डॉलर प्रति औंस चल रहा है। मंगलवार रात को MCX पर सोने के भाव में 10 रुपए की तेजी आई और ये 34589 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं चांदी के भाव में 163 रुपए की तेजी आई और ये 38187 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

Gold Notification

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।