Budget 2024, gold duty, gold price: बजट में सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 6 फीसदी, सोने, चांदी के भाव में भारी गिरावट

big fall in gold and silver price budget import duty

budget 2024, gold price today, gold duty, silver duty: बजट में सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी गई है। बजट में सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कुल 9 फीसदी की कटौती हुई। साथ ही प्लेटिनम पर भी ड्यूटी को 15.4 फीसदी से घटाकर 6.40 फीसदी कर दिया गया है। अब सोने और चांदी पर 6 फीसदी ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी टैक्स यानि कुल मिलाकर 9 फीसदी टैक्स है।

बजट में सोने और चांदी पर ड्यूटी घटते ही सोने, चांदी के भाव में भारी गिरावट आ गई। MCX पर सोने का भाव 3800 रुपए गिरकर 68900 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 3977 रुपए गिरकर 85226 रुपए गिर गया। ड्यूटी घटने के बाद आम लोगों ने ज्वेलर्स से लगातार पूछताछ शुरू कर दी। बाजार में ड्यूटी का असर तुरंत देखने को मिलता है इसलिए कई लोग तो ज्वेलर की दुकानों पर सोना चांदी खरीदने भी पहुंच गए।

80000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

अलग-अलग सर्राफा बाजार से मिल रही खबरों के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से ज्वेलर्स खुश हैं। हाल ही में सोने चांदी के भाव में भारी बढ़ोतरी से ज्वेलर्स कम कारोबार को लेकर परेशान थे ड्यूटी में इस कटौती से उनके कारोबार में अब बढ़ोतरी की उम्मीद है।

IBJA के मुताबिक ड्यूटी में कटौती का सोने के भाव पर 5900 रुपए और चांदी के भाव पर 7600 रुपए का असर होगा। IBJA ने जो शाम को भाव जारी किए उसमें सोने का भाव 3000 रुपए घटकर 69602 रुपए हो गया। वहीं चांदी का भाव 3200 रुपए गिरकर 84919 रुपए हो गया।

बजट 2024 में कीमती धातुओं की ड्यूटी में ये बदलाव
Gold Bars – 15 फीसदी से घटकर 6 फीसदी
Gold Dore- 14.35 फीसदी से घटकर 5.35 फीसदी
Platinum – 15.5 फीसदी से घटकर 6.4 फीसदी
Silver Bar- 15 फीसदी से घटकर 6 फीसदी
Silver Dore- 14.35 फीसदी से घटकर 5.35

यहां देखिए बजट के बाद IBJA की तरफ से जारी आज का सोने चांदी का भाव
IBJA Gold Price 23 July Evening (Without GST)
Gold 999 (24 Carat)- Rs 69602 Per 10 gram
Gold 995- Rs 69323 Per 10 Gram
Gold 916 (22 Carat)- Rs 63755 Per 10 Gram
Gold 750 (18 Carat)- Rs 52202 Per 10 Gram
Gold 585 (14 Carat) – Rs 40717 Per 10 Gram
Silver- Rs 84919 Per KG

सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती को लेकर आम लोग भी खुश है। अब भारत में सोने और चांदी के भाव में अचानक से बड़ी गिरावट से उनको खरीदारी का मौका मिल गया।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

सोने और चांदी में ड्यूटी घटने के बाद अब आगे भाव कैसा रहेगा

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 2408 डॉलर और चांदी का 29.24 डॉलर पर चल रहा है।