Saturday, January 25, 2025
Google search engine
HomeGold PriceGold, Silver Rate: आज चांदी का भाव 660 रुपए तेज, यहां जानिए...

Gold, Silver Rate: आज चांदी का भाव 660 रुपए तेज, यहां जानिए 15 शहरों में सोने का भाव

Gold, Silver: आज सोने के भाव में मंदी रही जबकि चांदी का भाव तेज हो गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 70 रुपए गिर गया। दूसरी तरफ चांदी का भाव 660 रुपए तेज हो गई।

लखनऊ में सोने का भाव (Gold Rate) 100 रुपए गिर गया। वहीं मुंबई में सोने के भाव में 159 रुपए की गिरावट आई। आज चांदी का भाव अधिकतर शहरों में तेज रहा। चंडीगढ़ में सोने का भाव 33200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

चांदी के भाव (Silver Rate) में अमेरिका से आ रहे अच्छे आकंड़ों का असर दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1408 डॉलर चल रहा है। वहीं चांदी का भाव तेज होकर 15.74 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं MCX पर चांदी का भाव 243 रुपए की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

दिल्ली में चांदी के सिक्कों और 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी का भाव स्थिर रहा। यहां जानिए देश के बड़े शहरों के सर्राफा में आज सोने, चांदी का भाव कितना रहा।

Gold, Silver Price 17 July 2019

शहरसोना 99.5 (Gold Price)चांदी (Silver Rate)
दिल्ली (Delhi)35,33040,190
मुंबई (Mumbai)3459139010
चेन्नई (Chennai)3301042,400
लखनऊ (Lucknow)3600041200
चंडीगढ़ (Chandigarh)33200 40400
कानपुर (Kanpur)3560040460
इंदौर (Indore)3522539425
कासगंज (Kasganj)3410040000
बनारस (Banaras)3395039350
भीलवाड़ा (Bhilwara)34050 38550
नागपुर (Nagpur)3410039600
नाशिक (Nashik)3408039400
खगड़िया (Khagaria)3415039800
पटना (Patna)3550040100
अहमदाबाद (Ahmedabad)3542039400
MCX 34860 39675

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular