Gold Rate Outlook MCX: आज सोने, चांदी का भाव कैसा रह सकता है, जानिए एक्सपर्ट की राय

gold price outlook

Gold Rate Outlook 28 June: सोने का भाव आज इंटरनेशनल बाजार में फिर तेज है। क्या भारतीय हाजिर बाजार और MCX पर सोने, चांदी के भाव में आज 28 जून को तेजी बरकरार रहेगी आगे जानिए। सोने का भाव इंटरनेशनल लेवल पर गुरूवार रात को 1400 डॉलर के लेवल पर चला गया था।

हालांकि अभी इसको अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बातचीत से सपोर्ट मिल रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर सोने का भाव 1438.63 डॉलर के लेवल पर शनिवार को चला गया था। वहां से कल ये 37 डॉलर तक गिर गया।

आज सुबह सोने का भाव 1423 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी का भाव 15.33 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों को लग रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच समझौता हो सकता है। हालांकि व्हाइट हाउस के इकोनॉमिक एडवाइजर लैरी कुडलो ने बयान दिया कि कुल मिलाकर अमेरिका चीनी सामान पर और टैरिफ लगा सकता है।

इंडिया निवेश में डायरेक्टर और कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक कल सोने ने 1400 डॉलर का लेवल टेस्ट किया। शाम को जब अमेरिका के रोजगार के खराब आंकड़े आए तो फिर सोने में तेजी आ गई। जैन के मुताबिक आज MCX पर सोने के भाव में सुबह के सेशन में तेजी रहने के संकेत हैं। उनके मुताबिक कीमतें 34300 से 34480 रुपए के लेवल टेस्ट कर सकती हैं।

भारत में डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार मजबूती आ रही है इस कारण यहां सोने, चांदी में उतनी तेजी नहीं आ पा रही है। आज रुपए में कमजोरी देखने को मिल सकता है क्योंकि क्रूड के दाम ज्यादा है।

सोने का कारोबार करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, मोदी सरकार कर सकती है ये काम

जैन के मुताबिक गोल्ड में बिकवाली नहीं करनी चाहिए। अगर गिरता है तो और खरीद करनी चाहिए। चांदी को 37500 रुपए पर सपोर्ट है। अगर इसके ऊपर आई तो 37700 से 37900 के स्तर चांदी दिखा सकती है।

एंजेल ब्रोकिंग में कमोडिटी के डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज MCX पर सोने के भाव में तेजी रहेगी। उन्होंने MCX पर 33900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर अगस्त वायदा 34100 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 34400 रुपए तक आ सकता है।

गुप्ता ने चांदी का जुलाई वायदा 37100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 37400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव MCX पर 38000 रुपए आ सकता है।

गोल्ड भाव और न्यूज के लिए आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक आज सोने का कुल मिलाकर भाव कमजोर रह सकता है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 34500 रुपए के नीचे रहेगा। केडिया ने कहा कि नीचे में भाव को 34050 पर सपोर्ट है। उनके मुताबिक सोने में कमजोरी के पीछे जी 20 में अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बैठक भी है।

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग में रिसर्च के हेड रवि सिंह के मुताबिक आज MCX पर सोने का भाव 34000 से 34400 की रैंज में ट्रेड करेगा। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर उतार चढ़ाव रह सकता है। वहां 1400 से 1435 डॉलर प्रति औंस की रैंज है।

MCX पर गुरुवार रात को सोने का भाव (Gold Price) 34168 रुपए पर बंद हुआ। इसमें 219 रुपए की गिरावट रही। वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) 37511 रुपए पर बंद हुआ। इसमें 351 रुपए की गिरावट रही।

गोल्ड के भाव और खबरों के ताजा अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल https://telegram.me/goldpricetodayindia को ज्वाइन करें।

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर लें। इसके बाद अपने शहर का नाम लिखकर व्हाट्सएप करें। आप अपने शहर के सोने, चांदी के भाव भी हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं। अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.