Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeGold PriceGold Price: इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 12000 से 15000 डॉलर...

Gold Price: इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 12000 से 15000 डॉलर तक पहुंच सकता है, इस कंपनी ने अनुमान लगाया

Gold Price, International Gold Price, Gold Price News: आने वाले समय में सोने का भाव सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। फिलहाल देखा जाए तो मंदी के बावजूद 2023 की पहली तिमाही में सोने की कीमतों में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जो कि अपने आप में एक बेहतर प्रदर्शन है।

Goehring & Rozencwajg के विशेषज्ञों की माने तो आने वाले समय में इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत है 12000 से 15000 डॉलर तक पहुंच सकती है और यह एक लंबी अवधि तक बनी रहेगी।

इन्वेस्टिंग न्यूज़ को दी गई जानकारी के दौरान Goehring & Rozencwajg के मैनेजिंग पार्टनर एडम रोजेन्क्वाज़ ने कहा है कि सोना इस तेजी के बाजार के एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है। इस बयान को फर्म की पहली तिमाही की रिपोर्ट पर आधारित किया गया है जिसमें दो कारकों की ओर इशारा जा रहा है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

G&R का मानना है यह कदम पीछे खींचने का समय आ गया है। जिसका मुख्य कारण केंद्रीय बैंक सर्राफा खरीद से सोने की मांग को लेकर है जो कि 2020 और 2023 की पहली तिमाही में अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और यह वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों से जाहिर होता है।

उन्होंने बयान में कहा कि नया बुल मार्केट चरण 2022 की तीसरी और चौथी तिमाही में शुरू हुआ था और यह हमेशा से ही अन्य चीजों की तरह केंद्रीय बैंकों के व्यवहार के आसपास ही घूमता हुआ नजर आ रहा है। रोजेन्क्वाज़ ने बताया कि मुझे लगता है कि तेजी के बाजार के शरण में सोने की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आएगा।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंकों की खरीद के संबंध में यह योगदान कारक के रूप में भू राजनीति की ओर भी इशारा करता है। विश्लेषकों के अनुसार यह बात निकलकर सामने आई है कि दुनिया भर में चल रहे तनाव के कारण कई उभरती अर्थव्यवस्था है। अपने रिजर्व होल्डिंग्स में अमेरिकी डॉलर से विविधता लाने और विकल्प के रूप में सोने का उपयोग करने पर विचार कर रही हैं।

उदाहरण के तौर पर देखा जाए कि किसी भी बड़े व्यापार अधिशेष या घाटे को संतुलित करने के लिए सोने का उपयोग किया जाएगा। अपने विश्लेषण के आधार पर रोजेन्क्वाज़ का कहना है कि केवल कुछ समय की बात है जब इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव दोहरे अंक को पार कर 12000 से $15000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा।

दिवाली 2023 तक सोने, चांदी का भाव कितना होगा, एक्सपर्ट से जानिए

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular