Gold Price Today: सोने, चांदी के भाव की चाल आज कैसी रहेगी, जानिए एक्सपर्ट की सलाह

22 carat gold price

Gold, Silver Price News: सोने और चांदी के भाव में फिलहाल काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। वहीं सोने और चांदी के भाव में मंगलवार को मिलाजुला ट्रेंड देखने को मिला। यहां जानिए बुधवार को सोने, चांदी की चाल कैसी रहेगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने आर्थिक मंदी की आशंका जताई वहीं चीन की विकास दर भी घटने का असर पड़ा। सोने का भाव 2 फीसदी तेज हो गया और 1520 डॉलर के पार चला गया। चांदी एक इंडस्ट्रियल धातु है इसमें भी 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

बुधवार की सुबह दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price in Delhi) जीएसटी के साथ 42550 रुपए खुला वहीं चांदी रिफाईनरी का भाव 39200 रुपए और चांदी 99.99 का भाव (Silver Price) 39100 रुपए जीएसटी बिल के साथ खुला।

वही चंडीगढ़ में जीएसटी बिल के साथ भाव 42350 रुपए पर खुला। 22 कैरेट सोने का भाव 39900 रुपए और 18 कैरेट सोने का भाव 33500 रुपए खुला। चांदी का भाव 39700 रुपए पर खुला।

इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक आज सोने का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1500 से 1560 डॉलर और चांदी का भाव 12.22 से 13.3 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस रहने की संभावना है। MCX पर सोने का भाव 39500 से 41330 रुपए की रैंज के बीच रहने की संभावना है। वहीं चांदी का भाव 34500 से 37200 रुपए की रैंज में रह सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने, चांदी में कमजोरी रहेगी। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 40500 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 41000 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना गिरकर 39500 रुपए पर आ सकता है।

गुप्ता ने MCX पर चांदी का मई वायदा 35800 पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 36300 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि चांदी गिरकर 34700 रुपए तक आ सकती है।

केडिया एडवायजरी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक आज सोने, चांदी के भाव में तेजी आ सकती है। उन्होंने सोने का वायदा 40200 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 40050 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव MCX पर 40550 से 40700 तक आ सकता है।

उन्होंने चांदी का वायदा 35500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 35100 रुपए का स्टॉप लास लगाना चाहिए। आज चांदी के लिए उन्होंने 35900 रुपए से 36200 रुपए का लक्ष्य दिया है।

बुधवार को सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1531 डॉलर और चांदी का भाव 12.83 डॉलर पर बंद ट्रेड कर रहा है। सुबह 9.36 बजे वहीं MCX पर सोना वायदा 166 रुपए की तेजी के साथ 40410 रुपए पर और चांदी का वायदा भाव 537 रुपए तेज होकर 35990 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.