Gold Price Today 28 June: सोने का भाव, ये है बड़े शहरों के सर्राफा में सोने, चांदी का रेट

Gold price outlook

Gold Price News: सोने का भाव आज गिरा। चांदी के रेट में भी गिरावट रही। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 65 रुपए गिरा। वहीं मुंबई में सोने के भाव में तेजी देखी गई।

मुंबई में आज सोने का भाव 115 रुपए तेज हो गया। दूसरी तरफ इंदौर में आज सोने के भाव में 125 रुपए की तेज देखी गई। चांदी का भाव भी 125 रुपए तेज हुआ। जी 20 में अमेरिका और चीन की बैठक से पहले निवेशक पूरी तरह से सतर्क हैं।

इंटरनेशनल लेवल पर सोने का भाव 1413 डॉलर और चांदी का भाव 15.3 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं MCX पर सोने और चांदी के भाव में शाम को तेजी देखी गई। आज सोने के भाव पर डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने का भी पड़ा। यहां जानिए देश के बड़े शहरों के सर्राफा में आज सोने, चांदी का भाव।

Gold Price Today In Delhi (दिल्ली)
सोना: 34,285 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.9 फीसदी शुद्धता)
सोना: 34,115 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.5 फीसदी शुद्धता)
चांदी: 38,600 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Mumbai (मुंबई)
सोना: 34126 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.9 कैरेट)
सोना: 33989 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.5 कैरेट)
चांदी: 37410 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Kolkata (कोलकाता)
सोना: 32,790 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
चांदी: 37,850 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Chennai (चेन्नई)
सोना: 32,540 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
चांदी: 40,600 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Lucknow (लखनऊ)
सोना: 35,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
सोना: 34,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
सोना: 31860 रुपए प्रति 10 ग्राम (18 कैरेट)
चांदी: 39,800 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Indore (इंदौर)
सोना: 34575 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
चांदी: 38075 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Patna (पटना)
सोना: 34900 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.5)
चांदी: 38700 रुपए प्रति किलो

सोने का कारोबार करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, मोदी सरकार कर सकती है ये काम

Gold Price Today In Kasganj (कासगंज)
सोना: 34000 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी: 38800 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Ahemdabad (अहमदाबाद)
सोना: 33,947 रुपए प्रति 10 ग्राम (MCX स्पॉट रेट)

Gold Price Today In Kanpur (कानपुर)
सोना: 34940 प्रति 10 ग्राम (आरटीजीएस बिल भाव)
चांदी: 38660 रुपए प्रति किलो

गोल्ड भाव और न्यूज के लिए आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें।

Gold Futures MCX (सोना वायदा भाव)
Gold Futures MCX: 34241 (66 रुपए की तेजी)
Silver Futures MCX: 37506 (36 रुपए की गिरावट)

Gold International Price (सोना इंटरनेशनल भाव, शाम 7 बजे)
Gold: 1410 Dollar
Silver: 15.25 Dollar
Rupee Vs Dollar: 69.06

ये भाव अलग-अलग ज्वेलर्स से लिए गए औसत भाव है। ये सिर्फ भाव का ट्रेंड बता रहे है। आपके शहर के सोने, चांदी के भाव में अंतर आ सकता है। कई ज्वेलर्स सोने के भाव में जीएसटी भी जोड़ते हैं।

This website uses cookies.