Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price Today 24 June: आज सोने का भाव कहीं तेज कहीं...

Gold Price Today 24 June: आज सोने का भाव कहीं तेज कहीं मंदा, जानिए सर्राफा में सोने, चांदी का रेट

Gold Price Today: सोने का भाव आज कहीं तेज तो कहीं मंदा रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव आज 100 रुपए गिर गया। वहीं इंदौर में आज सोने, चांदी के भाव में तेजी देखी गई। लखनऊ में भी आज सोने का भाव 200 रुपए तेज हो गया। इंदौर में तो सोने के भाव में 150 रुपए की तेजी गई।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 90 रुपए की तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 1407.1 डॉलर प्रति औंस चल रहा है। वहीं चांदी का भाव 15.34 डॉलर प्रति औंस है।

डॉलर का भाव कमजोर होने के कारण भी सोने में तेजी है। चांदी सिक्का लिवाल भाव 80 हजार रुपए और बिकवाल भाव 81 हजार रुपए रहा। दिल्ली में 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी 26800 रुपए पर स्थिर रही। यहां जानिए देश के बड़े शहरों के सर्राफा में सोने, चांदी का भाव

Gold Price Today In Delhi (दिल्ली)
सोना: 34,270 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.9 फीसदी शुद्धता)
सोना: 34100 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.5 फीसदी शुद्धता)
चांदी: 39,090 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Mumbai (मुंबई)
सोना: 34165 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.9 कैरेट)
सोना: 34028 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.5 कैरेट)
चांदी: 37945 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Lucknow (लखनऊ)
सोना: 35300 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
सोना: 34700 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
सोना: 31770 रुपए प्रति 10 ग्राम (18 कैरेट)
चांदी: 40200 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Kasganj (कासगंज)
सोना: 34300 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी: 39000 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Indore (इंदौर)
सोना: 34850 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी: 38675 रुपए प्रति किलो

Gold Price Today In Raipur (रायपुर)
सोना: 34950 रुपए प्रति 10 ग्राम (99.5)
सोना: 32350 रुपए प्रति 10 ग्राम (91.6)
चांदी: 38800 रुपए प्रति किलो

क्या सोने का भाव 37 हजार हो जाएगा, यहां पढ़िए एक्सपर्ट की राय

Gold Price Today In Ahemdabad (अहमदाबाद)
सोना: 34,041 रुपए प्रति 10 ग्राम (MCX स्पॉट रेट)

Gold Price Today In Kanpur (कानपुर)
सोना: 35120 प्रति 10 ग्राम (99.3 बिठुर रिफाइनरी)
चांदी: 39160 रुपए प्रति किलो

Gold Futures MCX (सोना वायदा भाव)
Gold Futures MCX: 34316 (149 रुपए की तेजी)
Silver Futures MCX: 37970 (16 रुपए की तेजी)

गोल्ड के भाव और खबरों के ताजा अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल https://telegram.me/goldpricetodayindia को ज्वाइन करें।

Gold International Price (सोना इंटरनेशनल भाव, शाम 6.45 बजे)
Gold: 1407 Dollar
Silver: 15.35 Dollar
Rupee Vs Dollar: 69.36

ये भाव अलग-अलग ज्वेलर्स से लिए गए औसत भाव है। ये सिर्फ भाव का ट्रेंड बता रहे है। आपके शहर के सोने, चांदी के भाव में अंतर आ सकता है। कई ज्वेलर्स सोने के भाव में जीएसटी भी जोड़ते हैं।

नोट: आप अगर रोजाना ये सोने, चांदी की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपना नाम लिखकर हमें व्हाट्सएप करें। आप अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। यहां दी गई राय एक्सपर्ट की है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular