Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers Newsगोल्ड प्राइस टुडे देश की सबसे पुरानी ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA का डिजिटल...

गोल्ड प्राइस टुडे देश की सबसे पुरानी ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA का डिजिटल मीडिया पार्टनर बना

IBJA, Gold Price Today, Digital Media: गोल्ड प्राइस टुडे देश की सबसे पुरानी ज्वेलर्स एसोसिएशन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) का डिजिटल मीडिया पार्टनर बन गया है। इस पार्टनरशिप के जरिए गोल्ड प्राइस टुडे अपने सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए IBJA के विभिन्न कार्यक्रमों का समर्थन करेगा।

IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की स्थापना 1919 में हुई थी। ये 104 साल पुरानी ज्वेलर्स एसोसिएशन है। IBJA को भारत में सभी बुलियन और ज्वेलरी एसोसिएशन की एपेक्स एसोसिएशन माना जाता है। नेटवर्किंग और कारोबार के अवसर बढ़ाने के लिए IBJA हर साल अपने प्रतिष्ठित इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट (IIBS), इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स अवार्ड्स, आईबीजेए फैशन शो और आईबीजेए ज्वेलरी शो आयोजित करता है।

गोल्ड प्राइस टुडे भारत में ज्वेलर्स न्यूज के सबसे बड़े डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। गोल्ड प्राइस टुडे डिजिटल मीडिया के माध्यम से देश भर के ज्वेलर्स को सोने, चांदी के भाव के साथ उनसे जुड़ी हर खबर देता ताकि वो अपने कारोबार में आगे रह सकें।

पिछले 3 महीनों में, गोल्ड प्राइस टुडे की वेबसाइट httsp://goldpricetoday.co.in को 5 लाख ऑर्गेनिक पेज व्यूज़ मिले। इस दौरान हमारे प्लेटफॉर्म पर 3 लाख से ज्यादा यूजर्स आए। Gold Price Today के 26000 सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल https://youtube.com/c/GoldPriceTodayNews को पिछले 90 दिनों में 4.2 लाख ऑर्गेनिक व्यूज़ मिले। इस दौरान लोगों ने 15000 घंटे हमारे यूट्यूब चैनल पर बिताए।

हमारे फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ https://www.facebook.com/groups/goldsilverpricenews को देशभर के 60 हजार से ज्यादा ज्वेलर्स फॉलो करते हैं। वहीं हमारी डेली व्हाट्सएप न्यूज सर्विस से देश के 20 हजार सब्सक्राइबर और 150 से ज्यादा ज्वेलर्स के व्हाट्सएप ग्रुप जुड़े हुए हैं।

Gold Price today Digital media partner IBJA
Gold Price today Digital media partner IBJA

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड” (आईबीजेए) पहले “द बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन लिमिटेड” (बीबीए) के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना 1919 में हुई थी और अब यह 104 साल पुरानी एसोसिएशन हैं। पृथ्वीराज कोठारी वर्तमान में आईबीजेए (इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन) के प्रेसीडेंट हैं।

IBJA 104 Years old jewellers association
IBJA 104 Years old jewellers association

IBJA भारत में एकमात्र ज्वेलर्स एसोसिएशन है जिसे रिजर्व बैंक से सोने, चांदी के रेट जारी करने की मान्यता मिली हुई है। इसके पूरे भारत में 29 राज्यों में ऑफिस है। नवी मुंबई में 87 एकड़ जमीन पर IBJA खुद का डोमेस्टिक गोल्ड स्पॉट एक्सचेंज, बुलियन रिफाइनरी और जेम्स और ज्वेलरी पार्क स्थापित कर रहा है।

IBJA showing Gold price today as ther Digital Media Partner
IBJA showing Gold price today as ther Digital Media Partner

गोल्ड प्राइस टुडे के मुताबिक IBJA और हमारे उद्देश्य एक है और गोल्ड प्राइस टुडे को IBJA का डिजिटल मीडिया पार्टनर बनने पर खुशी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular