Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeGold Priceसोने का भाव आज का 2019: दिल्ली में चांदी का भाव 1080...

सोने का भाव आज का 2019: दिल्ली में चांदी का भाव 1080 रुपए तेज, यहां जानिए 20 बड़े शहरों का भाव

सोने का भाव आज का 2019, Gold Price In Delhi: सोने का भाव 3 दिन तक कम होने के बाद आज फिर तेज हो गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी तरफ रुपया कमजोर हो रहा है। इस कारण से सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) में मंगलवार को तेजी रही।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव (24 CT Gold Price) आज 3 सितंबर 2019 को 538 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज हो गया। वहीं चांदी के भाव में 1080 रुपए की तेजी देखी गई। लखनऊ में भी सोने का भाव 200 रुपए तेज हो गया।

मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 612 रुपए तेज हो गया। मुंबई में चांदी के भाव में 1175 रुपए प्रति किलो की तेजी आई।

आज एमसीएक्स और इंटरनेशनल लेवल पर भी सोने और चांदी के रेट में तेजी ही रही। कई जगह सोमवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद थे इसलिए वहां 2 दिन के भाव का असर दिखा।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

अधिकतर जानकारों ने इस हफ्ते सोने और चांदी के भाव में तेजी के संकेत दिए हैं। आज शेयर बाजार में भी गिरावट रही। सेंसेक्स 769 प्वांइट गिर गया। इस कारण निवेशकों ने अपना पैसा सोने की तरफ मोड़ दिया।

यहां जानिए आज 3 सितंबर 2019 मंगलवार को देश के बड़े शहरों में सोने और चांदी के भाव में कितनी तेजी आई।

शहरसोना 22 CT (भाव रुपए में)चांदी
दिल्ली (Gold Price Delhi) 38,987 (24 CT)
47,960
मुंबई (Gold Price Mumbai) 39126 (24 CT)
38969 (22 CT)
48055
कोलकाता (Gold Price Kolkata) 37,640 (22 CT) 48,300
चेन्नई (Gold Price Chennai) 37,290 (22 CT) 52,600
लखनऊ (Gold Price Lucknow) 40100 (24 CT)
39500 (22 CT)
36090 (18CT)
49800
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh) 39700
37200 (22 CT)
31100 (18 CT)
49700
रतलाम (Gold Price Ratlam) 3850047000
सीतामढ़ी (Gold Price Sitamarhi) 3900047500
कानपुर (Gold Price Kanpur) 4023050690
जलगांव (Gold Price Jalgaon) 3830048500
कासगंज (Gold Price Kasganj) 3840048200
सीधी (Gold Price Sidhi) 3865049000
कपूरथला (Gold Price Kapurthala)38400 (24 CT)
36870 (23 CT)
36480 (22 CT)
34150
इलाहाबाद (Gold Price Allahabad)3845048250
हाजीपुर (Gold Price Hazipur) 3840048000
सिवनी (Gold Price Seoni) 3880048200
बरेली (Gold Price Bareilly) 3875048200
जिंद (Gold Price Jind) 38800
36860 (जेवर)
50700
इंदौर (Gold Price Indore) 38,550 47,025 
भोपाल (Gold Price Bhopal)38400 (23 CT)
37800 (22 CT)
47500
MCX 3944249625
International Market 1537 डॉलर18.78 डॉलर

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी किसी भी प्रकार से गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular