Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में आज भी गिरावट, जानिए आगे क्या होगा

gold price outlook

Gold Price News, Silver Price: सोने और चांदी के हाजिर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, चंडीगढ़, देहरादून समेत कई शहरों में सोने, चांदी का भाव गिर गया। आगे जानिए क्या अभी सोने, चांदी में खरीद करनी चाहिए।

दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का भाव 460 रुपए गिरकर 41370 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 3000 रुपए गिरकर 37600 रुपए प्रति किलो पर आ गया।

इंदौर सराफा बाजार में सोना 40550 रुपए और चांदी का भाव 37450 रुपए रहा। मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 109 रुपए गिरकर 39886 रुपए रहा। चांदी का भाव 1495 रुपए गिरकर 35145 रुपए पर आ गया।

देहरादून में सोने का भाव 300 रुपए गिरकर 41300 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी का भाव 2 हजार रुपए गिरकर 3800 रुपए पर आ गया। लखनऊ में चांदी का भाव 3500 रुपए गिरकर 39500 रुपए पर आ गया। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 42100 रुपए पर आ गया। 22 कैरेट सोने का भाव 41100 रुपए पर रहा।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक भारी उतार-चढ़ाव के कारण MCX पर सोना फिलहाल नहीं खरीदना चाहिए। उनके मुताबिक सोना खरीदने वालों को अभी इंतजार करना चाहिए। गुप्ता के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1380 से 1350 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है। MCX पर सोने का भाव 38000 रुपए से 36500 रुपए आ सकता है।

बड़े शहरों में सोने चांदी का भाव
शहर सोना चांदी
रतलाम 40450 38400
सीधी 41000 38000

जलगांव 40350 38900

कासगंज 41100 38600
कानपुर 42600 39100 (RTGS)

इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार शाम 8.24 बजे सोने का भाव 1525 डॉलर और चांदी का भाव 12.84 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। वहीं MCX पर सोने का वायदा 472 रुपए की तेजी के साथ 39990 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। चांदी का वायदा भाव 500 रुपए गिरकर 35701 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

This website uses cookies.