Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeGold Priceसोने का भाव 4 दिन में 450 रुपए गिरा, जानिए सर्राफा में...

सोने का भाव 4 दिन में 450 रुपए गिरा, जानिए सर्राफा में रेट

Gold Price: सोने के भाव में सोमवार 15 अप्रैल को भी गिरावट जारी रही। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट 200 रुपए गिर गया। पिछले 4 दिन से भाव में गिरावट जारी है। सोने में ज्वेलर्स की कम मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट आई।

उम्मेदमल त्रिलोकचंद के प्रमुख कुमार जैन के मुताबिक मुंबई में सोने का भाव 31570 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर 32620 रुपए हो गई।

वहीं चांदी के रेट में भी गिरावट रही। चांदी का भाव 80 रुपए की गिरावट के साथ 38,100 रुपए प्रति किलो हो गया। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में सोना 250 रुपए गिर गया था। इस हिसाब से 4 दिन में 450 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ गई।

चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 80 हजार रुपए और बिकवाल 81 हजार रुपए रहा। वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का रेट 232 रुपए गिरकर 36,620 रुपए हो गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,400 रुपए पर स्थिर रहा।

दिल्ली (Gold Price In Delhi)
सोना 22 कैरेट- 32620 रुपए
चांदी (1 किलो)- 38100 रुपए

मुंबई (Gold Price In Mumbai)
सोना 22 कैरेट- 31570 रुपए (प्लस जीएसटी)
चांदी (1 किलो)- 37000 रुपए (प्लस जीएसटी)

लखनऊ (Gold Price In Lucknow)
सोना 24 कैरेट- 33100 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट- 32500 रुए

पटना (Gold Price In Patna)
सोना- 33100 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी- 38100 रुपए प्रति किलो

अहमदाबाद में सोने का भाव (Gold Price In Ahmadabad)
सोना – 32650 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी- 38800 रुपए प्रति किलो

रायपुर में सोने का भाव (Gold Price In Raipur)
सोना- 32610 रुपए
चांदी- 38500 रुपए

कानपुर (Gold Price In Kanpur)
सोना – 32660 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी- 38,080 रुपए प्रति किलो

जयपुर (Gold Price In Jaipur)
सोना- 32480 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी- 38250 रुपए प्रति किलो

ये अलग-अलग शहरों के ज्वेलर्स के भाव हैं। शहर के भीतर भी रेट में अंतर आ सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular