Sunday, January 26, 2025
Google search engine
HomeGold Price24, 22 carat gold price: आज 9 जून को 22 कैरेट सोने...

24, 22 carat gold price: आज 9 जून को 22 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट जानिए

22 carat gold price today: मंगलवार को हाजिर बाजार में सोने, चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। यहां जानिए आज 9 जून 2020, मंगलवार को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे।

देहरादून में सोना 9 जून को 100 रुपए महंगा हो गया। देवभूमि सराफा एंड स्वर्णकार महासभा देहरादून के मुताबिक देहरादून में 10 ग्राम सोने का भाव जीएसटी के साथ 47600 रुपए रहा। वहीं जीएसटी के साथ चांदी का भाव 300 रुपए तेज होकर 49200 रुपए रहा। देहरादून में 22 कैरेट सोने का भाव 43790 रुपए रहा।

वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 38080 रुपए और 14 कैरेट सोने का भाव 29510 रुपए रहा। 10 ग्राम चांदी के सिक्के का भाव 590 रुपए रहा। देहरादून में 22 कैरेट सोने का ग्राहक से खरीद का भाव 42590 रुपए है। वहीं 999 चांदी का जीएसटी के साथ ग्राहक से खरीद का भाव 47000 रुपए प्रति किलो है।

9 जून को चंडीगढ़ में सोने का भाव 100 रुपए तेज हो गया। 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price) 44300 रुपए रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 47800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 37000 रुपए और 14 कैरेट का भाव 29200 रुपए रहा। गिन्नी का भाव 36300 रुपए रहा। चांदी का भाव 49400 रुपए रहा। कांसगंज में सोने का भाव 47300 रुपए और चांदी का भाव 48300 रुपए प्रति किलो है।

लखनऊ में 9 जून को 24 कैरेट सोने का भाव 48700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 47200 रुपए रहा। इसी तरह 18 कैरेट की ज्वेलरी का भाव 42900 रुपए रहा। लखनऊ में आज चांदी का भाव 50000 रुपए रहा। लखनऊ में 22 कैरेट सोने की ग्राहक से खरीद का रेट 45200 रुपए और 18 कैरेट का भाव 40900 रुपए है।

9 जून को IBJA के जारी भाव
भाव——–खुला
सोना 999- 46483 रुपए
सोना 995 -46297 रुपए
सोना 916- 42578 रुपए
सोना 750- 34862रुपए
सोना 585- 27193 रुपए
चांदी 999- 47675रुपए

नोट: IBJA के जारी भाव में जीएसटी शामिल नहीं है।

अन्य शहरों में 9 जून 2020 को सोने, चांदी का भाव
शहर————सोना———–चांदी
सीतामढ़ी—-46500———-48500
खगड़िया—-46550———-47700
फर्रूखाबाद–47000——–49000
सिवनी——47200———49800
सीधी——-47300——-47500
बाड़मेर——46650 ——–47700
मंदसौर—–46450——–46250
रतलाम——46550———46350
रुद्रपूर——-46660
कपूरथला—-46800

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक आज सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है। उनके मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1684 से 1715 डॉलर की रैंज में ट्रेड कर सकता है।

वहीं MCX पर सोने का भाव 45800 से 46330 रुपए की रैंज में रह सकता है। जैन ने कहा कि जर्मनी में कमजोर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़ों, यूरोपियन कॉन्फीडेंस डेटा और ईसीबी के प्रेसीडेंट के भाषण से सोने, चांदी के भाव को सपोर्ट मिला।

जैन के मुताबिक चांदी का भाव (Silver Price) इंटरनेशनल मार्केट में 17.7 से 18.24 डॉलर की रैंज में ट्रेड कर सकता है। वहीं MCX पर चांदी का भाव 47750 से 48650 रुपए की रैंज में रह सकता है। जैन ने कहा कि आज सोने, चांदी के भाव (Gold, Silver price) किसी भी डायरेक्शन में जा सकते हैं।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने (MCX Gold) का अगस्त वायदा 45800 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45600 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 46100-46350 रुपए तक जा सकता है।

केडिया के मुताबिक चांदी में भी खरीद की जा सकती है। केडिया ने कहा कि MCX पर चांदी (MCX Silver) का जुलाई वायदा 47850 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 47500 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 48250-48600 रुपए पर जा सकता है। वहीं रुपया 75.6-75.45 तक जा सकता है।

ज्वेलर्स कोरोना से बचने के लिए रखें ये 15 सावधानी।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 45800 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45500 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 46400 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता ने चांदी में भी खरीद की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का जुलाई वायदा 48000 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 47450 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 48800 रुपए पर जा सकता है।

इंटरनेशनल मार्केट में 15:41 बजे सोने का भाव 1709 डॉलर और चांदी का 17.64 डॉलर चल रहा है। MCX पर 15:42 बजे सोने का भाव 324 रुपए तेज होकर 46425 पर चल रहा है। वहीं चांदी का भाव 16 रुपए गिरकर 48169 पर चल रहा है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular