22 carat gold price: आज 8 जून को 22 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट जानिए

22 carat gold rate

24, 22 carat gold price today: सोने, चांदी के भाव में आज तेजी का माहौल है। यहां जानिए आज 8 जून 2020, सोमवार को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोना, 22 कैरेट सोना, 18 कैरेट सोना समेत चांदी के भाव बताएंगे।

8 जून को चंडीगढ़ में सोने का भाव 100 रुपए महंगा हो गया। 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price) 44200 रुपए रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 36900 रुपए और 14 कैरेट का भाव 29100 रुपए रहा। गिन्नी का भाव 36200 रुपए रहा। चांदी का भाव 49200 रुपए रहा। कांसगंज में सोने का भाव 47200 रुपए और चांदी का भाव 48200 रुपए प्रति किलो है।

लखनऊ में 8 जून को 24 कैरेट सोने का भाव 500 रुपए तेज हो गया। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का रेट 48700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 47200 रुपए रहा।

इसी तरह 18 कैरेट की ज्वेलरी का भाव 42900 रुपए रहा। लखनऊ में आज चांदी का भाव 50000 रुपए रहा। लखनऊ में 22 कैरेट सोने की ग्राहक से खरीद का रेट 45200 रुपए और 18 कैरेट का भाव 40900 रुपए है।

देवभूमि सराफा एंड स्वर्णकार महासभा देहरादून के मुताबिक देहरादून में 10 ग्राम सोने का भाव जीएसटी के साथ 47500 रुपए रहा। वहीं जीएसटी के साथ चांदी का भाव 48900 रुपए रहा। देहरादून में 22 कैरेट सोने का भाव 43700 रुपए रहा। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 38000 रुपए और 14 कैरेट सोने का भाव 2950 रुपए रहा।

10 ग्राम चांदी के सिक्के का भाव 590 रुपए रहा। देहरादून में 22 कैरेट सोने का ग्राहक से खरीद का भाव 42500 रुपए है। वहीं 999 चांदी का जीएसटी के साथ ग्राहक से खरीद का भआव 47700 रुपए प्रति किलो है। राजकोट में जीबी ज्वेलर्स के मुताबिक सोने का भाव बिल के साथ भाव 47900 रुपए और चांदी का 48400 रुपए है।

8 जून को IBJA के जारी सुबह के भाव
सोना 999- 46400 रुपए
सोना 995 -46214 रुपए
सोना 916-42502 रुपए
सोना 750- 34800 रुपए
सोना 585-27144 रुपए
चांदी 999- 47570 रुपए

नोट: IBJA के जारी भाव में जीएसटी शामिल नहीं है।

शुक्रवार को सोने, चांदी के भाव में MCX और इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट देखी गई थी। सोने का भाव 2 फीसदी तक गिर गया था। वहीं चांदी का भाव MCX पर 3 फीसदी तक गिर गया था। अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों के कारण सोने, चांदी में गिरावट आई।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक इस हफ्ते सोने, चांदी में उतार-चढ़ाव की संभावना है। उनके मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने को 1700 डॉलर से 1714 डॉलर पर रेसिसटेंस है। अगर भाव 1684 डॉलर तक गया तो नीचे में 1672 से 1658 डॉलर के लेवल इस हफ्ते देखने को मिल सकते हैं।

जैन के मुताबिक MCX पर भाव को ऊपर में 46100 से 46300 रुपए पर रेसिसटेंस है। अगर भाव 45680 के नीचे गए तो फिर टूटकर 45400 से 45100 रुपए तक आ सकते हैं।

जैन के मुताबिक चांदी के भाव को ऊपर में 17.84 से 18 डॉलर का रेसिसटेंस है। अगर भाव 17.55 डॉलर के नीचे गए तो रेट 17.34 से 17.2 डॉलर के लेवल आ सकते हैं। वहीं MCX पर चांदी के भाव को ऊपर में 47800 से 48000 रुपए का रेसिसटेंस है। अगर भाव 47100 के नीचे गए तो चांदी 46600 से 46300 के लेवल आ सकते हैं। जैन के मुताबिक तेजी में बिकवाली की सलाह है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 45750 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 45580 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 45950-46150 रुपए तक जा सकता है।

जानिए 2020 में सोने, चांदी का भाव कैसा रहने वाला है।

केडिया के मुताबिक चांदी में भी खरीद की जा सकती है। केडिया ने कहा कि MCX पर चांदी का जुलाई वायदा 47400 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 47100 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 47850-48100 रुपए पर जा सकता है। वहीं रुपया 75.8-75.98 तक जा सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 45900 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 46150 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 45400 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता ने चांदी में भी बिकवाली की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का जुलाई वायदा 47600 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 48150 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 46800 रुपए पर जा सकता है।

इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 10:30 बजे सोने का भाव 1690 डॉलर और चांदी का 17.6 डॉलर चल रहा है। MCX पर आज को सोने का भाव 253 रुपए तेज होकर 45951 रुपए और चांदी का भाव 619 रुपए तेज होकर 47970 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.