Gold price today: 29 जून 2020 का 22 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट जानिए

gold price today 29 june 2020

22 carat gold price today, आज सोने का भाव 2020: सोने और चांदी के भाव में आज तेजी जारी है। MCX और हाजिर बाजार में सोने का भाव में तेजी है। यहां जानिए आज 29 जून 2020, सोमवार को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे।

29 जून 2020 को चंडीगढ़ में सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price) 46700 रुपए रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 50000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 39400 रुपए और 14 कैरेट का भाव 31600 रुपए रहा। गिन्नी का भाव 38700 रुपए रहा। चांदी का भाव 49800 रुपए रहा। कांसगंज में सोने का भाव 49900 रुपए और चांदी का भाव 49900 रुपए प्रति किलो है।

29 जून को लखनऊ में सोने का रेट 100 रुपए महंगा हो गया। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 50700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 49200 रुपए रहा। इसी तरह 18 कैरेट की ज्वेलरी का भाव 44700 रुपए रहा।

सुनारों, ज्वेलर्स और स्वर्णकारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) को सब्सक्राइब करें।

लखनऊ में आज चांदी का भाव 505700 रुपए रहा। लखनऊ में 22 कैरेट सोने की ग्राहक से खरीद का रेट 47200 रुपए और 18 कैरेट का खरीद रेट 42700 रुपए है। बदायूं में सोने का भाव 49650 रुपए और चांदी का भाव 49400 रुपए प्रति किलो रहा।

IBJA (India Bullion and Jewellers Association)के मुताबिक 29 जून 2020 सुबह को 999 शुद्ध सोने का भाव 48600 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 46950 रुपए और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 38880 रुपए रहा। 14 कैरेट सोने का भाव 32320 रुपए रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ा हुआ नहीं है।

29 जून को IBJA के जारी भाव
भाव———–खुला
सोना 999- 48600 रुपए
सोना 995 -48405 रुपए
सोना 916- 44518 रुपए
सोना 750- 36450 रुपए
सोना 585- 28431 रुपए
चांदी 999- 48614 रुपए
नोट: इस भाव में जीएसटी शामिल नहीं है।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 5 दिन में 40 हजार केस सामने आ चुके हैं। निवेशक इस कारण से सचेत हो रहे हैं और शेयर बाजार में मुनाफा वसूली कर रहे हैं। दोनों कीमती धातुओं में दूसरी तरफ मांग देखी जा रही है।

जैन के मुताबिक इस हफ्ते (29 जून से 3 जुलाई 2020 ) सोने और चांदी के भाव में तेजी की संभावना है और गिरावट आती है तो खरीदारी की जा सकती है। उनके मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने को 1750 डॉलर पर सपोर्ट है। अगर भाव 1788 डॉलर के ऊपर बना रहा तो इस हफ्ते सोना 1800 डॉलर से 1822 डॉलर तक जा सकता है।

जैन ने कहा कि MCX पर अगर सोने का भाव 48480 रुपए के ऊपर बना रहा तो 48850 रुपए से 49100 रुपए के लेवल देखने को मिल सकते हैं। सोने को 47650 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है।

जैन के मुताबिक चांदी का भाव अगर MCX पर 49350 रुपए के ऊपर बना रहा तो इस हफ्ते 49900 से 50500 रुपए तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। वहीं चांदी के भाव को 48100 रुपए पर सपोर्ट है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में इस हफ्ते तेजी की संभावना है। उनके मुताबिक भाव 47500 रुपए के ऊपर बने रह सकते हैं। वहीं इस हफ्ते MCX पर सोने का भाव 49000 रुपए का लेवल दिखा सकता है। उनके मुताबिक अगर कोरोना पर कोई सकारात्मक खबर आई तो सोने, चांदी में गिरावट आएगी।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें।

आनंद राठी में कमोडिटी एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने के लिए 48600 से 48700 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं चांदी के लिए 49100 से 49400 रुपए का लक्ष्य दिया है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर 29 जून को सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 48100 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 47850 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 48600 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता के मुताबिक चांदी में भी खरीद की जा सकती है। MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 49100 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 48650 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 49800 रुपए पर जा सकता है।

सुनार भाईयों की समस्या और मुद्दों पर चर्चा के लिए हमारे आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से भी जुड़ सकते हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 10:53 बजे सोने का भाव 1774 डॉलर और चांदी का 17.91 डॉलर चल रहा है। MCX पर आज को सोने का भाव 145 रुपए तेज गिरकर 48450 रुपए और चांदी का भाव 250 रुपए तेज होकर 48615 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

सोना अब आगे सस्ता होगा कि महंगा

सोने, चांदी के भाव के लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) से भी जुड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।