24, 22 carat gold price today: 24 जून का 22 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट जानिए

gold price today 24 june 2020

22 carat gold price today: सोने और चांदी के भाव में आज भी तेजी जारी है। MCX और हाजिर बाजार में सोने का भाव नए रिकॉर्ड बना रहा है। यहां जानिए आज 24 जून 2020, बुधवार को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे।

चंडीगढ़ में सोने का भाव 400 रुपए महंगा हो गया। 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price) 46300 रुपए रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 49900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 38500 रुपए और 14 कैरेट का भाव 38500 रुपए रहा। गिन्नी का भाव 37800 रुपए रहा। चांदी का भाव 50300 रुपए रहा। कांसगंज में सोने का भाव 49500 रुपए और चांदी का भाव 49400 रुपए प्रति किलो है।

23 जून को लखनऊ में सोने का रेट 300 रुपए महंगा हो गया। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 50800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 49300 रुपए रहा। इसी तरह 18 कैरेट की ज्वेलरी का भाव 44800 रुपए रहा।

लखनऊ में आज चांदी का भाव 51000 रुपए रहा। लखनऊ में 22 कैरेट सोने की ग्राहक से खरीद का रेट 47300 रुपए और 18 कैरेट का खरीद रेट 42800 रुपए है। उत्तर प्रदेश में सोने का भाव 50050 रुपए और चांदी का 50500 रुपए रहा।

बदायूं में सोने का भाव 50460 रुपए और चांदी का बाव 50700 रुपए प्रति किलो रहा। राजकोट में हाजिर भाव 50080 रुपए और चांदी का भाव 49600 रुपए रहा।

MCX पर भी सोने के भाव ने 48333 रुपए की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 8 साल की ऊंचाई 1773 डॉलर पर पहुंच गया। एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1800 डॉलर से 1830 डॉलर का लेवल जल्द छू सकता है।

उन्होंने MCX पर सोने को 48000-48100 रुपए पर के लेवल पर खरीद की सलाह दी है। इसके लिए 47700 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने का भाव 48600 से 48800 रुपए के लेवल दिखा सकता है।

24 जून को IBJA के जारी भाव
भाव———–खुला
सोना 999- 48482 रुपए
सोना 995 -48288 रुपए
सोना 916- 44410 रुपए
सोना 750- 36362 रुपए
सोना 585- 28362 रुपए
चांदी 999- 48792 रुपए
नोट: इस भाव में जीएसटी शामिल नहीं है।

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक 23 जून 2020 शाम को 999 शुद्ध सोने का भाव 48120 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 46270 रुपए और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 38280 रुपए रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ा हुआ नहीं है।

इंटरनेशनल मार्केट में दोपहर 12.30 बजे सोने का भाव 1769 डॉलर और चांदी का 17.91 डॉलर चल रहा है। MCX पर आज सोने का भाव 133 रुपए महंगा होकर 48365 रुपए और चांदी का भाव 16 रुपए तेज होकर 48800 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

नोट: रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। सुनारों से जुड़े लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए स्वर्णकारों के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।