22 carat gold price: 16 जून 2020 का 22 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट जानिए

gold price today 16 june 2020

22 carat gold price today, आज सोने का भाव: सोने, चांदी के भाव में आज तेजी जारी है। यहां जानिए आज 16 जून 2020, सोमवार को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट, 14 कैरेट समेत चांदी का भाव बताएंगे।

आज 16 जून 2020 को चंडीगढ़ में सोने का भाव स्थिर रहा। 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold price) 48850 रुपए रहा। 22 कैरेट सोने का भाव 44200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 37900 रुपए और 14 कैरेट का भाव 30100 रुपए रहा।

चंडीगढ़ में सोने की गिन्नी का भाव 37200 रुपए रहा। चांदी का भाव 49100 रुपए रहा। कांसगंज में सोने का भाव 48300 रुपए और चांदी का भाव 48700 रुपए प्रति किलो है।

लखनऊ में आज सोने का भाव 100 रुपए महंगा हुआ। 24 कैरेट सोने का भाव 49800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी का भाव 48300 रुपए रहा। इसी तरह 18 कैरेट की ज्वेलरी का भाव 43900 रुपए रहा।

लखनऊ में आज चांदी का भाव 200 रुपए महंगा होकर 49800 रुपए रहा। लखनऊ में 22 कैरेट सोने की ग्राहक से खरीद का रेट 46300 रुपए और 18 कैरेट का भाव 41900 रुपए है। इलाहाबाद में आज सोने का भाव 47800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक आज 16 जून 2020 को 999 शुद्ध सोने का बिक्री भाव 47310 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का बिक्री भाव 45510 रुपए और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 37660 रुपए रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से जुड़ेगा।

16 जून को IBJA के जारी भाव
भाव———–खुला
सोना 999- 47314 रुपए
सोना 995 -47125 रुपए
सोना 916- 43340 रुपए
सोना 750- 35486 रुपए
सोना 585- 27679 रुपए
चांदी 999- 47545रुपए

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक 15 जून को 999 शुद्ध सोने का भाव 47050 रुपए रहा। वहीं 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 45270 रुपए और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव 37460 रुपए रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक आज सोने के वायदा भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के डर और वैश्विक वित्तीय बाजारों के उतार-चढ़ाव के कारण सोने के भाव में उथल-पुथल रहेगी।

जैन ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में ऊपर में सोना 1733 से 1745 डॉलर का लेवल दिखा सकता है। वहीं नीचे में 1700 डॉलर का अच्छा सपोर्ट सोने को है। वहीं MCX पर सोने का भाव ऊपर में 47330-47500 रुपए का लेवल दिखा सकता है। एमसीएक्स पर सोने के रेट को 46500 रुपए का अच्छा सपोर्ट है।

जैन के मुताबिक चांदी का रेट ऊपर में 17.70 से 17.85 डॉलर का लेवल दिखा सकता है। वहीं नीचे में इसको 17.20 पर सपोर्ट है। इसी तरह MCX पर चांदी का भाव ऊपर में 47800 रुपए से 48100 रुपए के लेवल दिखा सकता है। नीचे में चांदी के भाव को 46500 रुपए पर सपोर्ट है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 47400 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 47650 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 47150-46900 रुपए तक जा सकता है।

केडिया के मुताबिक चांदी में भी बिकवाली की जा सकती है। केडिया ने कहा कि MCX पर चांदी का जुलाई वायदा 47800 रुपए पर बेच सकते हैं। इसके लिए 48100 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 47300-46800 रुपए पर जा सकता है। वहीं रुपया 76.05-75.95 तक जा सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अगस्त वायदा 46800 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46550 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 47400 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता ने चांदी में भी खरीद की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का जुलाई वायदा 47100 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 46750 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 47800 रुपए पर जा सकता है।

इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 10:30 बजे सोने का भाव 1725 डॉलर और चांदी का 17.38 डॉलर चल रहा है। MCX पर आज को सोने का भाव 124 रुपए तेज होकर 47150 रुपए और चांदी का भाव 218 रुपए तेज होकर 47611 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

अब आगे सोने, चांदी के भाव का हाल कैसा रहेगा, यहां जानिए।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।