22 carat gold price today, आज सोने का भाव 2020: सोने और चांदी के हाजिर और MCX के भाव में तेजी है। यहां जानिए आज 13 अप्रैल 2021, मंगलवार को देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव कैसा रहा। आज हम 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट और 14 कैरेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे। आप सभी को हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं।
13 अप्रैल 2021 को लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ( 24 Carat gold price) 48800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट (22 carat gold price) ज्वेलरी का भाव 47300 रुपए रहा। 18 कैरेट का भाव (18 Carat gold rate) 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। लखनऊ में आज चांदी का भाव 69000 रुपए रहा। लखनऊ में 22 कैरेट सोने की ग्राहक से खरीद का रेट 45300 रुपए और 18 कैरेट का खरीद रेट 41100 रुपए है।
लखनऊ में सराफा एसोसिएशन ने सराफा मार्केट को 14, 15, 16 अप्रैल को बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना को देखते हुए सभी एसोसिएषन ने स्वैच्छिक तौर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है। एसोसिएशन के मुताबिक अपने परिवारो, सराफा बंधुओं और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है।
लखनऊ में सराफा एसोसिएशन ने सराफा मार्केट को 14, 15, 16 अप्रैल को बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना को देखते हुए सभी एसोसिएषन ने स्वैच्छिक तौर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है। एसोसिएशन के मुताबिक अपने परिवारो, सराफा बंधुओं और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है।
रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।
13 अप्रैल 2021 को चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने का भाव 45200 रुपए रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 47850 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट सोने का भाव (18 Carat gold rate) चंडीगढ़ में 37700 और 14 कैरेट का भाव 29700 रुपए रहा। सोने की गिन्नी का भाव 37600 रुपए रहा। चांदी का भाव 68700 रुपए प्रति किलो हो गया।
IBJA (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक 13 अप्रैल 2021 सोने का भाव (999 फीसदी शुद्धता) 46506 रुपए रहा। वहीं 995 ज्वेलरी का भाव सुबह 46166 रुपए रहा। 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी का भाव सुबह 42458 रुपए रहा। 14 कैरेट सोने का भाव सुबह 34764 रुपए रहा। इस भाव में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ा हुआ नहीं है।
बड़े शहरों में 13 अप्रैल 2021 का सोने, चांदी का भाव
शहर————-सोना——————-चांदी
बदायूं———–48670——————68900
बाड़मेर———–48300——————67940
सीतामढ़ी——–48850——————68850
मेरठ———–48200——————68050
कानपुर——–48000——————68700
इलाहाबाद—–48400——————68500
खगड़िया——–48750——————68500
कासगंज——48000—————–68800
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 1728 डॉलर और चांदी का 24.97 डॉलर पर चल रहा है। वहीं MCX पर सोने का भाव 177 रुपए महंगा होकर 46596.00 रुपए और चांदी का भाव 672 रुपए महंगा होकर 66800 रुपए प्रति किलो पर चल रहा है।
स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं या खरीदारी करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे न्यूज से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।